15 दिनों के अंदर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करें : मंत्री

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने की समीक्षा बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 8:51 PM
an image

इटकी.

कृषि पशुपालन और सहकारिता विकास मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने शनिवार को इटकी प्रखंड मुख्यालय में समीक्षा बैठक की. उन्होंने विभिन्न विभागों में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. ग्रामीण इलाकों में लोगों को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र 15 दिनों के अंदर निर्गत करने की जिम्मेदारी पंचायत सचिव को दी. कहा की किसी भी सरकारी योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. किसी भी विभाग की योजना का लाभ हर हाल में लाभुकों को समय सीमा के अंदर देना सुनिश्चित करें. उन्होंने लाभुकों से भी सरकार की योजनाओं को लेकर जागरूक रहने को कहा. मंत्री ने क्षेत्र में हाथियों के आतंक के लिए अधिकारियों द्वारा कैंप लगाने और टॉर्च, पटाखा के साथ हाथी को भागने के लिए जरूरी सतर्कता की जानकारी देने को कहा. बैठक में बीडीओ प्रवीण कुमार, सीओ अनीस अहमद, थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, रमेश महली, अबू माज सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version