IT Committee Study Tour: सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी संसद की स्थायी समिति के स्टडी टूर के दौरान रांची के सांसद संजय सेठ ने भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (पुणे) का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा संचालित इस संस्थान की गतिविधियों और कार्य पद्धति को करीब से देखा. फिल्म शूटिंग से जुड़े कई उपकरणों व अन्य तकनीकी जानकारियां उन्हें दी गयीं. 1920 से फिल्म शूटिंग में उपयोग किए जा रहे कैमरे का भी उन्होंने अवलोकन किया.
झारखंड में फिल्म शूटिंग का दिया सुझाव
रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ ने पुणे स्थित सुपर कंप्यूटर बनाने वाले सेंटर फॉर डेवलपमेंट आफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग संस्थान का भी भ्रमण किया और सुपर कंप्यूटर से जुड़ी कई जानकारियां प्राप्त कीं. इस भ्रमण के बाद सांसद श्री सेठ ने बताया कि फिल्म संस्थान से जुड़े अधिकारियों और तकनीकी विशेषज्ञों से बातचीत करने का अवसर मिला. झारखंड में भी फिल्म शूटिंग की अपार संभावनाएं हैं. बड़ी संख्या में यहां भी झॉलीवुड से जुड़े कलाकार इस क्षेत्र में संघर्ष कर रहे हैं. सफलताएं अर्जित कर रहे हैं. सांसद ने वहां के अधिकारी और तकनीकी विशेषज्ञों को झारखंड आने का आमंत्रण दिया और यहां फिल्म शूटिंग करने का सुझाव दिया.
झारखंड शूटिंग के लिए है बेहतर जगह
सांसद संजय सेठ ने कहा कि प्रकृति ने झारखंड को कई उपहार दिए हैं. शूटिंग के लिए लोग विदेशों की ओर रुख करते हैं जबकि ऐसे दृश्य और स्थान झारखंड में बहुतायत हैं. उन्होंने बताया कि संस्थान से जुड़े लोगों ने झारखंड आने में रुचि दिखाई है. सुपर कंप्यूटर बनाने वाले संस्थान का अवलोकन करने के बाद सांसद ने बताया कि 70 करोड़ रुपए की लागत से सुपर कंप्यूटर का निर्माण किया गया है, जो पूर्णतः भारत में निर्मित है. यह सुपर कंप्यूटर कई मामले में देश के लिए बहुत उपयोगी साबित हो रहा है. मानवजनित विपदाएं हो या प्राकृतिक विपदा, हर किसी का पूर्वानुमान सुपर कंप्यूटर के माध्यम से हो जाता है. इससे परिस्थितियों को नियंत्रण में करने में आसानी होती है.
Also Read: SAIL Foundation Day: लोकगायिका मैथिली ठाकुर बिखेरेंगी सुर का जलवा, लेजर शो में दिखेगा BSL का इतिहास
पूर्वानुमान में सुपर कंप्यूटर का लें सहयोग
सांसद संजय सेठ ने विशेषज्ञों से यह अनुरोध किया है कि झारखंड में जंगली हाथियों का उत्पात और वज्रपात दो बड़ी विभीषिका हैं. इनसे यहां की जनता पूरी तरह से जूझती रहती है. उन्होंने आग्रह किया कि इस दिशा में भी सुपर कंप्यूटर का सहयोग लिया जाना चाहिए ताकि हाथियों के मूवमेंट का पूर्वानुमान लगाया जा सके. वज्रपात वाले स्थानों और वज्रपात की घटनाओं को लेकर पूर्वानुमान लगाया जा सके, ताकि प्रत्येक वर्ष होने वाले जानमाल के नुकसान से बचा जा सके. सांसद श्री सेठ ने कहा कि यहां उन्हें कई तकनीकी जानकारियां प्राप्त हुईं और नजदीक से यह भी देखने का अवसर मिला कि भारत ने कई क्षेत्रों में बड़ी तरक्की की है. विदेशों पर हमारी निर्भरता कम हो रही है. यही नया भारत है.