मोदी पर पूरा भरोसा, सिर्फ भाजपा का ही नहीं, देशवासियों का है संकल्प पत्र : बाबूलाल
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा की ओर से जारी संकल्प पत्र केवल पार्टी का नहीं, बल्कि यह देशवासियों को संकल्प पत्र है. पूरे देश ने माना है कि मोदी की गारंटी यानी गारंटी को पूरा करने की गारंटी है.
रांची. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा की ओर से जारी संकल्प पत्र केवल पार्टी का नहीं, बल्कि यह देशवासियों को संकल्प पत्र है. पूरे देश ने माना है कि मोदी की गारंटी यानी गारंटी को पूरा करने की गारंटी है. देश की जनता स्वीकार करती है कि नरेंद्र मोदी और भाजपा जो कहती है, उसे पूरा करती है. बात यहां विश्वसनीयता की है. नरेंद्र मोदी ने जो कहा, सो किया है. देश में विपक्षी पार्टियां पूरी तरह अविश्वसनीय हो चुकी हैं. मोदी की गारंटी पर जनता को पूरा भरोसा है. श्री मरांडी सोमवार को मारू टावर में प्रदेश स्तरीय मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र के लिए 15 लाख लोगों का सुझाव पूरे देश से आया, जिसमें नमो ऐप से चार लाख और 10 लाख लोगों ने वीडियो बना कर सुझाव देने का काम किया. यह अपने आप में बड़ी बात है.
जनसंघ काल से जो मुद्दे उठाये, उसे पूरा किया
श्री मरांडी ने कहा कि जनसंघ काल से लेकर जो मुद्दे भाजपा ने उठाये, आज जब अवसर मिला तो उन सभी मुद्दों को पार्टी ने पूरा करने का काम किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असंभव कार्य को संभव कर दिखाया है. इसमें कश्मीर से धारा 370 समाप्त करना, राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना मुख्य रूप से शामिल है. 10 वर्षों में नरेंद्र मोदी ने देश व गरीबों के उत्थान के लिए जो काम किया है, वह उल्लेखनीय और कल्पना से परे है. संकल्प पत्र में गरीबों को मिलनेवाले अनाज को अगले पांच साल तक देने की भी बात कही गयी है. 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए मुफ्त इलाज की बात कही गयी है. वहीं अब भारत को फूड प्रोसेसिंग हब बनाने का संकल्प मोदी सरकार ने लिया है. इससे किसानों लाभ मिलेगा और रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे.
भगवान बिरसा की 150वीं जयंती गौरव वर्ष रूप में मनायी जायेगी
उन्होंने कहा कि 2025 में बिरसा भगवान की जन्म जयंती का 150 वर्ष पूरा हो रहा है. गौरव दिवस देश भर में गौरव वर्ष के रूप में मनाया जायेगा. यह दिवस नारों और भाषणों तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि आदिवासी कल्याण की जितनी भी योजनाएं हैं, वह धरातल पर उतरेंगी. आदिवासी समाज को रोजगार से जोड़ने को लेकर मोदी सरकार द्वारा विस्तृत योजनाएं बनायी जा रही हैं. भ्रष्टाचारियों को सजा दिलाने के अलावा उनसे पाई-पाई वसूलना मोदी सरकार की गारंटी है. इस दौरान प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की कार्यपद्धति रही है कि वे जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं. इसलिए भाजपा ने संकल्प पत्र का नाम मोदी की गारंटी रखा है.