रांची (विशेष संवाददाता). एसएस मेमोरियल कॉलेज में मंगलवार को मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ बीपी वर्मा ने कहा कि हमें सजग रहते हुए मानवाधिकारों को सुनिश्चित करना अपना कर्तव्य व धर्म होना चाहिए. मानवाधिकार के हनन को रोकने के लिए और अधिक जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने की आवश्यकता है. राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद (एनएचआरपी) के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक डॉ सुबास साहु ने कहा कि इस वर्ष का थीम हमारे अधिकार, हमारा भविष्य, बिल्कुल अभी रखा गया है. मानवाधिकारों के प्रति लोगों में जन जागरूकता लाना जरूरी है. डॉ समर सिंह ने मानवाधिकार के इतिहास व गठन के विषयों पर विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम को डॉ नंदकिशोर सिन्हा ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ कन्हैया कुमार लाल ने किया. इस अवसर पर डॉ रानी प्रगति प्रसाद, डॉ अनिता गुप्ता, डॉ अनुपमा सिंह, डॉ सावित्री बड़ाईक, डॉ राजश्री महतो, डॉ आरएन सिंह, डॉ अनिल वीरेंद्र कुल्लू, डॉ मंजु सिंकु, डॉ प्रेमा कुमारी, डॉ रणजीत चौधरी, डॉ जुरन सिंह मानकी, डॉ मुकेश उरांव, डॉ राजश्री इंदवार, डॉ लक्ष्मी कुमारी, डॉ उषा किड़ो, डॉ त्रिभुवन साही, डॉ रीना कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है