नियमित तीन से चार घंटा सेल्फ स्टडी करना जरूरी
कॉमर्स संकाय के मनीष लुगुन 92.5% अंक हासिल कर सिटी टॉपर बने हैं.
रांची़ कॉमर्स संकाय के मनीष लुगुन 92.5% अंक हासिल कर सिटी टॉपर बने हैं. उन्होंने कहा कि स्कूल के बाद तीन से चार घंटा नियमित पढ़ाई कर अच्छे अंक हासिल हो सकते हैं. स्कूल में नियमित उपस्थिति रहने से कोर्स से जुड़े कंसेप्ट को पूरा करना आसान होता है. काेचिंग की जरूरत नहीं पड़ती. शिक्षक का गाइडेंस जरूरी है. इसके लिए उनसे संपर्क में बने रहने की जरूरत है. स्कूल के अलावा खुद का रूटीन बनाना अनिवार्य है, जिससे विषयवार पढ़ाई संभव होगी. जिस दिन पढ़ाई के लिए तय समय में कटौती हो, उसकी भरपाई अगले दिन करनी होगी. मनीष के पिता शिक्षक और मां गृहिणी हैं.
आत्म मूल्यांकन करने से ही दूर होगा तनाव
कॉमर्स संकाय की सिटी टॉपर तनीषा लामा ने बोर्ड परीक्षा में 90.75% अंक हासिल किये हैं. उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा के एक माह पहले रूटीन बनाकर पढ़ना शुरू किया. इस दौरान दोस्त व सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बना ली थी. जनवरी में सिलेबस खत्म कर क्वेश्चन बैंक को हल करना शुरू किया. मैं एकाउंटस विषय में कमजोर थी. लेकिन लगातार शिक्षक के संपर्क में रहकर बेसिक कंसेप्ट को समझने की कोशिश की. साथ ही लिखित अभ्यास करती रही. पिता सुभाष लामा जैप वन में हवलदार पद पर कार्यरत हैं. मां मेनका लामा गृहिणी हैं. भविष्य में इनवेस्टमेंट बैंकर बनने का लक्ष्य है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है