Ranchi news : देश की उन्नति व जनसुविधा के लिए टैक्स भरना जरूरी : एसबी शर्मा

जीरो एरर एसएफटी फाइलिंग के लिए निबंधन कार्यालय में आयकर विभाग की कार्यशाला हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 8:29 PM
an image

रांची. जीरो एरर एसएफटी फाइलिंग को लेकर जिला निबंधन कार्यालय में कार्यशाला हुई. इस दौरान आयकर अधिकारियों ने फाइलिंग की त्रुटियों के निराकरण की जानकारी दी. निबंधन कार्यालयों के अधिवक्ता, दस्तावेज नवीस व कार्यालय कर्मियों को आयकर अधिनियम की विभिन्न धाराओं की जानकारी दी गयी. आयकर विभाग के आउटरीच कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यशाला के मुख्य अतिथि एसबी शर्मा (उप निदेशक, आयकर) ने सही रिटर्न दाखिल करने से राष्ट्र को होने वाले फायदे के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि सरकार देश के नागरिकों को बेहतर सुख-सुविधा प्रदान करने के लिए टैक्स पर निर्भर है. देश की उन्नति और बेहतर जन सुविधाओं के लिए सजग और सचेत होकर टैक्स भरने की जरूरत है.

रिटर्न दाखिल करने संबंधी परेशानियों के बारे में बताया

आयकर निरीक्षक पंकज कुमार ने ऑनलाइन एसएफटी रिटर्न दाखिल करने संबंधी दिक्कतों और सावधानियों पर प्रस्तुति दी. अंकिता रानी ने रिटर्न दाखिल करने में होनेवाली देरी या गलत रिटर्न फाइल करने पर अधिरोपित होनेवाले दंड के बारे में बताया. जिला अवर निबंधक वैभव मणि त्रिपाठी ने कहा कि आधार व पैन के लिंक होने व एनजीडीआरएस पद्धति में पैन वेरिफिकेशन अनिवार्य होने से एसएफटी दाखिल करना आसान हुआ है. त्रुटियां भी कम हो रही हैं. धन्यवाद ज्ञापन आयकर अधिकारी अजीत ने किया. मौके पर अरविंद प्रसाद, रवि कुमार, बासित हफीज, पूनम तिवारी, मनीष कुमार, निखिल, शैलेश, साजिद, माला, राजू कुमार, सोपन, आशुतोष, सुनील आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version