रांची. मौसम केंद्र ने राखी के दिन 19 अगस्त को गुमला, सिमडेगा, खूंटी और चाईबासा में कई स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान लगाया है. इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, रांची में भी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम की स्थिति को देखते हुए लोगों से इस दौरान सतर्क रहने का आह्वान किया गया है. कई स्थानों पर 100 से अधिक मिमी बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र ने इसके अतिरिक्त संताल, गिरिडीह, बोकारो व धनबाद को छोड़ शेष जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. यहां भी अच्छी बारिश हो सकती है. इस दौरान कुछ स्थानों पर 70 मिमी से अधिक बारिश हो सकती है.
कल पलामू प्रमंडल में हो सकती है बारिश
20 अगस्त को राज्य के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों (पलामू प्रमंडल) में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 21 अगस्त को संताल परगना वाले जिलों में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. शेष जिलों में स्थिति सामान्य रहेगी. रविवार को मॉनसून की गतिविधि सामान्य रही. सबसे अधिक बारिश महुआडांड़ में हुई. वहां करीब 55 मिमी के आसपास बारिश हुई. वहीं, राजधानी में धूप खिली हुई थी. शाम के बाद कई स्थानों पर अच्छी बारिश हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है