Loading election data...

झारखंड: आईटी की छापेमारी में करोड़ों की कैश बरामदगी पर क्या बोले कांग्रेस सांसद धीरज साहू?

कांग्रेस सांसद धीरज साहू ने आईटी की छापेमारी और उनके ठिकानों से कैश की बरामदगी पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है. वे हर बात का हिसाब देंगे.

By Guru Swarup Mishra | December 15, 2023 10:26 PM
an image

रांची: कांग्रेस सांसद धीरज साहू ने आईटी की छापेमारी और उनके ठिकानों से कैश की बरामदगी पर प्रतिक्रिया दी है. समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा है कि आज जो हो रहा है. उससे वे दुखी हैं. उन्होंने कहा कि वे स्वीकार करते हैं कि बरामद पैसा उनकी फर्म का है. जो नकदी बरामद की गई है, वह उनकी शराब फर्मों से संबंधित है. इस पैसे का कांग्रेस या किसी अन्य राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है. यह सारा पैसा उनका नहीं है. यह उनके परिवार और अन्य संबंधित फर्मों का है. आयकर ने छापेमारी की है. वे हर बात का हिसाब देंगे. आपको बता दें कि कांग्रेस से राज्यसभा सांसद धीरज साहू के विभिन्न ठिकानों से छापेमारी में आईटी की टीम को करोड़ों के कैश मिले हैं. इसके साथ ही जेवरात भी मिले हैं. इसे लेकर विपक्षी दल बीजेपी ने कांग्रेस समेत हेमंत सोरेन सरकार को घेरा है. झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन बीजेपी विधायकों ने सदन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया.

आईटी रेड में बरामद पैसा उनकी फर्म का

कांग्रेस से राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने स्वीकार किया है कि आईटी रेड में बरामद पैसा उनकी फर्म का है. इस दौरान जो भी कैश बरामद किया गया है, वह उनकी शराब फर्मों से संबंधित है. आपको बता दें कि धीरज साहू के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी में आईटी (इनकम टैक्स) डिपार्टमेंट की टीम को करोड़ों के कैश मिले हैं. अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि नोटों की गिनती में मशीनों की सांसें फूलने लगी थीं.

Also Read: झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र: सांसद धीरज साहू कैश बरामदगी मामले में बीजेपी ने हेमंत सोरेन सरकार को घेरा

बरामद पैसे का कांग्रेस या किसी दल से कोई संबंध नहीं

कांग्रेस से राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने स्पष्ट किया कि उनके ठिकानों से बरामद पैसे का कांग्रेस या किसी अन्य राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है. यह सारा पैसा उनका नहीं है. यह उनके परिवार और अन्य संबंधित फर्मों का है. आयकर ने छापेमारी की है. वे हर बात का हिसाब देंगे.

Also Read: झारखंड: कांग्रेस सांसद धीरज साहू कैश बरामदगी मामला पहुंचा हाईकोर्ट, CBI व ED से जांच कराने को लेकर याचिका दायर

धीरज साहू केस को लेकर सरकार को घेरा

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधानसभा के बाहर विपक्षी बीजेपी ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू कैश बरामदगी मामले में हेमंत सोरेन सरकार को घेरा. धीरज साहू को गिरफ्तार करने और पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए तख्तियां हाथों में लिए बीजेपी विधायकों ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया.

Also Read: VIDEO: धीरज साहू के पास कहां से आए इतने पैसे? झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले भाजपा ने पूछा

Exit mobile version