आयकर विभाग ने झारखंड के इस इंजीनियर के घर पर मारा छापा, 10 लाख रुपये जब्त
इंजीनियर अनिल कुमार सिंह पथ निर्माण विभाग में अधीक्षण अभियंता के पद पर पदस्थापित हैं. विभाग को इस बात की सूचना मिली थी कि वो और उनका एक आदमी हजारीबाग से भारी नकदी लेकर आनेवाला है
रांची : आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार सिंह के अशोक नगर स्थित घर पर छापा मारा. विभाग ने यह कार्रवाई संबंधित इंजीनियर द्वारा भारी नकदी लेकर चलने की सूचना के आधार पर की. आयकर विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार रात को ओरमांझी के पास इंजीनियर की कार को रोक कर तलाशी ली. इस दौरान उनके पास से 10 लाख रुपये नकद मिले. हालांकि, आयकर विभाग ने इस सिलसिले में किसी भी तरह की जानकारी देने से इनकार किया है.
संबंधित इंजीनियर हजारीबाग जिले में पथ निर्माण विभाग में अधीक्षण अभियंता के पद पर पदस्थापित हैं. आयकर विभाग को इस बात की सूचना मिली थी कि अनिल कुमार सिंह या उनका एक आदमी हजारीबाग से भारी नकदी लेकर आनेवाला है. इस सूचना के आधार पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने अपनी प्रारंभिक कार्रवाई करने के बाद इंजीनियर के अशोक नगर स्थित आवास (137-सी, रोड नंबर-4) पर छापामारी शुरू की.
समाचार लिखे जाने तक इंजीनियर के आवास पर छापामारी जारी है. छापामारी के दौरान चल एवं अचल संपत्ति में निवेश से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये हैं. आयकर अधिकारियों का दल जब्त दस्तावेज की जांच कर रहे हैं.