शराब कारोबारी योगेंद्र ने 15 करोड़ की अघोषित आमदनी मानी, आयकर विभाग ने जारी किया समन

मनीष सुलतानिया के ठिकानों पर स्टॉक के मूल्यांकन का काम जारी है. आयकर विभाग ने 21 मार्च की दोपहर शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के ठिकानों पर सर्वे शुरू किया था.

By Prabhat Khabar News Desk | March 24, 2023 2:31 AM

शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी की कंपनी के निदेशक ने 15 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आमदनी होने और इस पर टैक्स देने की बात स्वीकार कर ली है. वहीं, डॉक्टर दंपती ने भी 1.5 करोड़ रुपये की अघोषित आमदनी होने और इस पर टैक्स की रकम चुकाने की बात मान ली है. आयकर विभाग ने समन जारी कर योगेंद्र तिवारी को 27 मार्च को पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया है.

Also Read: PHOTOS : विधानसभा घेराव में छात्रों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

उधर, मनीष सुलतानिया के ठिकानों पर स्टॉक के मूल्यांकन का काम जारी है. आयकर विभाग ने 21 मार्च की दोपहर शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के ठिकानों पर सर्वे शुरू किया था. इसके अलावा मनीष सुलतानिया के भवानी फेरस प्राइवेट लिमिटेड में सर्वे शुरू किया था. सर्वे के दौरान मिले दस्तावेज के आधार पर हुई पूछताछ के दौरान शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी की कंपनी के निदेशक संतोष मंडल ने 15 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आमदनी की बात स्वीकार कर ली.

Next Article

Exit mobile version