कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह के घर आयकर विभाग की छापेमारी जारी, मां रानी सिंह ने दी ये जानकारी
बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह और कोल व्यवसायी अजय सिंह के बेरमो स्थित ढोरी स्टाफ क्वार्टर आवास पर आयकर विभाग की जांच पड़ताल बीते 24 घंटो से जारी है.
बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह और कोल व्यवसायी अजय सिंह के बेरमो स्थित ढोरी स्टाफ क्वार्टर आवास पर आयकर विभाग की जांच पड़ताल बीते 24 घंटो से जारी है. सुबह लगभग 7:45 बजे विधायक के छोटे भाई कोल व्यवसायी सह युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव और उनकी माता रानी सिंह कुछ देर के लिए आवास से बाहर निकले.
इसके बाद कुछ लोगों से बातचीत की और अंदर चले गये. माता रानी सिंह का कहना है कि हमलोग आयकर विभाग के अधिकारियों का पूरा सहयोग कर रहे हैं. जांच में अबतक हमारे आवास से अधिकारियों को कुछ मिला नहीं है. मेरा छोटा बेटा कुमार गौरव कल से कुछ नहीं खाया है. वह बाहर का खाना खाता भी नहीं है. इसलिए हमने अधिकारियों के से अनुरोध किया है कि आवास के रसोइये को घर के अंदर आकर खाना बनाने दिया जाये. वहीं आवास के बाहर दो-चार समर्थक जुट हुए हैं. विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए बेरमो थाना के पदाधिकारी व जवान तैनात हैं.
गौरतलब है कि आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कल राज्य के नेताओं, व्यापारियों, अफसरों और बिल्डरों के कुल 67 ठिकानों पर छापा मारा. आयकर विभाग ने टैक्स चोरी की सूचना के बाद नेताओं, छोटे-बड़े व्यापारियों के कुल 55 ठिकानों पर छापा मारा. इसमें कांग्रेस के विधायक प्रदीप यादव, कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह, कोयला व्यापारी अजय सिंह, शाह ब्रदर्स और लार्ड्स इंफ्रा का नाम शामिल हैं.
विधायक अनूप सिंह के ठिकानों से मिले दस्तावेज से जानकारी मिली है कि कोयला क्षेत्र में उनकी एक दिन की औसत आमदनी एक करोड़ रुपये है. विधायक के घर और उनके करीबियों के ठिकानों से मिली नकदी भी एक करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है. ईडी ने सेना की कब्जेवाली जमीन की फर्जी तरीके से खरीद-बिक्री के सिलसिले में रांची और कोलकाता के कुल 12 ठिकानों पर छापा मारा.