हेमंत सोरेन के पीएस समेत झामुमो नेता के ठिकानों पर छापे, करीबी के घर से मिले 24 लाख रुपये

IT Raid In Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन के पीएस संजीव श्रीवास्तव के ठिकानों पर आयकर विभाग ने शनिवार को छापेमारी की. इस दौरान कई और व्यापारियों और झामुमो नेता गणेश चौधरी के ठिकानों पर भी छापेमारी हुई.

By Kunal Kishore | November 10, 2024 8:42 AM
an image

IT Raid In Ranchi : आयकर विभाग की टीम ने शनिवार की सुबह करीब छह व सात बजे के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सीनियर पीएस सुनील श्रीवास्तव, झामुमो नेता गणेश चौधरी, बिल्डरों व व्यापारियों के रांची व जमशेदपुर स्थित 17 ठिकानों पर छापामारी शुरू की. यह कार्रवाई आयकर विभाग की टीम ने टैक्स चोरी, पैसों के लेन-देन के अलावा अघोषित संपत्ति को विभिन्न व्यावसायिक गतिविधियों में निवेश करने की सूचना पर की है.

छापेमारी के दौरान 24 लाख हुए बरामद

छापेमारी के दौरान सुनील श्रीवास्तव के करीबी के जमशेदपुर स्थित घर से करीब 24 लाख रुपये मिले हैं. सुनील के घर से जेवरात के साथ ही दस्तावेज मिले हैं, जिनमें उनकी पत्नी के 10 कंपनियों में निदेशक होने की जानकारी है. अन्य ठिकानों पर भी अघोषित आय और उसके निवेश से संबंधित दस्तावेज मिले हैं.

पटना से आयकर विभाग की टीम पहुंची थी रांची

छापामारी देर रात तक होती रही. आयकर विभाग के अधिकारी इसकी जांच में जुटे हैं. छापेमारी पर नजर रखने के लिए पटना से सीनियर अधिकारियों की टीम रांची पहुंची है. आयकर विभाग की टीम सुनील श्रीवास्तव व उनसे संबंधित लोगों के कुल नौ ठिकानों पर छापेमारी शुरू की थी. इसके अलावा जमशेदपुर के आठ ठिकानों पर छापामारी की गयी. छापेमारी के दौरान रांची के कटहल मोड़ इलाके में कुछ नये ठिकानों की जानकारी मिलने के बाद आयकर विभाग की टीम ने वहां भी छापामारी की. इन ठिकानों में सुनील श्रीवास्तव के भाई सुशील श्रीवास्तव और उनके द्वारा संचालित अंकुर नर्सरी शामिल है. आयकर विभाग ने रांची में सुनील श्रीवास्तव के करीबी ग्लोबल डेवलपर के दिनेश मंडल के दफ्तर और घर पर भी छापा मारा. ग्लोबल डेवलपर और सुनील श्रीवास्तव के बीच व्यापारिक संबंध होने की सूचना है.

कारोबारियों और झामुमो नेता गणेश चौधरी ठिकानों पर भी पड़े छापे

आयकर विभाग ने जमशेदपुर अंजनिया इस्पात लिमिटेड, गोविंद पारिख और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता गणेश चौधरी के ठिकानों पर छापा मारा. आयकर विभाग की टीम ने अंजनिया इस्पात के निदेशक उदय सिंह, अजीत सिंह, राकेश सिंह और राजेश सिंह के यहां भी छापेमारी की. यह कंपनी उदय सिंह की मां के नाम पर बनायी गयी है. वहीं गणेश चौधरी बड़ौदा कंस्ट्रक्शन और बड़ौदा ट्रांसपोर्ट नामक व्यापारिक संस्थान का संचालन करते हैं. वह झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति के सदस्य भी हैं. आयकर विभाग ने जमशेदपुर के व्यापारी गोविंद पारिख के घर और जेके ट्रेडर्स नामक व्यापारिक प्रतिष्ठान को छापेमारी के दायरे में शामिल किया है.

जूनियर इंजीनियर की नौकरी छोड़ सुनील

सुनील श्रीवास्तव राज्य सरकार में जूनियर इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे. सरकारी सेवा में रहते हुए वह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव (सरकारी) बने. इसी अवधि में उन पर नौकरी में रहते हुए व्यापारिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगे. इसके बाद उन्होंने वीआरएस ले लिया. वीआरएस लेने के बाद वह वाह्य कोटे से मुख्यमंत्री की पीएस के पद पर नियुक्त हुए. फिलहाल वह मुख्यमंत्री के सीनियर पीएस हैं.

इन लोगों के ठिकानों पर छापे पड़े

सुनील श्रीवास्तव
ग्लोबल डेवलपर
ग्लोबल डेवलपर के दिनेश मंडल
सुशील श्रीवास्तव
अंकुर नर्सरी
अंजनिया इस्पात लिमिटेड
उदय सिंह
अजीत सिंह
राजेश सिंह
राकेश सिंह
गोविंद पारिख
गणेश चौधरी
बड़ौदा कंस्ट्रक्शन
बड़ौदा ट्रांसपोर्ट
पोरसेवाला डेवलपर

Also Read: PM Modi Road Show: पीएम के रोड शो में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, 17 IPS समेत 4 हजार जवान रहेंगे तैनात

Exit mobile version