Loading election data...

रांची में पूर्व खनन पदाधिकारी के घर IT का छापा, खंगाले कागजात, पहले भी ACB ने जब्त किए थे लाखों रुपये

शुक्रवार को झारखंड समेत पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दर्जनों स्थानों पर छापामारी की. वहीं, झारखंड में इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने दो कांग्रेस विधायक अनूप सिंह और प्रदीप यादव समेत अन्य के आवास पर छापामारी की. इसके अलावा रांची में पूर्व खनन पदाधिकारी के घर में भी छापामारी की गयी.

By Samir Ranjan | November 4, 2022 9:57 PM

Jharkhand News: झारखंड में शुक्रवार का दिन छापामारी का रहा. शुक्रवार की सुबह इनकम टैक्स अधिकारियों ने जहां बोकारो के बेरमो विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह और पौड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के आवास पर छापेमारी की, वहीं रांची के नामकुम स्थित काली नगर में खान एवं भूतत्व निदेशालय के पूर्व सचिव आनंद मोहन ठाकुर के घर में छापेमारी की. यह छापेमारी सुबह सात बजे से देर शाम तक चली. इस दौरान अधिकारियों ने कई दस्तावेज को खंगाला. इसके अलावा बेरमो के जरीडीह बाजार निवासी और कांग्रेस नेता सरदार लकी सिंह तथा कोल व्यवसायी अजय सिंह के यहां भी छापेमारी हुई. दूसरी ओर, ईडी ने भी झारखंड समेत पश्चिम बंगाल में करीब एक दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की.

पूर्व खनन पदाधिकारी के आवास पर इनकम टैक्स का रेड

शुक्रवार की सुबह इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी खान एवं भूतत्व निदेशालय के पूर्व सचिव आनंद मोहन ठाकुर के नामकुम स्थित काली नगर के उनके घर में छापामारी की. सुबह सात बजे तीन गाड़ियों में आईटी आयुक्त सहित एक दर्जन लोग काली नगर स्थित अनिला आनंदाश्रय पहुंचे एवं जांच शुरु की. जांच देर शाम तक चलती रही. शाम में एक और गाड़ी से दो लोग पहुंचे. घर पर आनंद मोहन ठाकुर के अलावा उनकी पत्नी, डॉ बेटा, डॉ बहू एवं बेटे का एक बच्चा था. इनकम टैक्स की टीम हर कागजात की जांच में जुटी रही. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व सचिव के घर से नकद राशि नहीं मिली है, लेकिन बरामद कागजातों में गड़बड़ी उजागर हुई है.

Also Read: झारखंड में ईडी और आईटी की रेड, कांग्रेस विधायकों और कारोबारियों के यहां पड़ा छापा

ढ़ाई साल पहले ACB ने जब्त किए थे 28 लाख रुपये

पूर्व सचिव आनंद मोहन ठाकुर के घर में पूर्व में भी छापामारी हुई थी. 20 मार्च, 2020 को जमशेदपुर ACB की टीम ने सूचना के आधार पर छापामारी कर उनके घर से 28 लाख14 हजार 900 रुपये जब्त किए थे.

रिपोर्ट : राजेश वर्मा, नामकुम, रांची.

Next Article

Exit mobile version