Ranchi News : गुमला में हुई बारिश, अभी छाये रहेंगे बादल

Ranchi News : साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण राज्य के कई जिलों में बादल छाया हुआ है. सोमवार को राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 12:27 AM

रांची. साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण राज्य के कई जिलों में बादल छाया हुआ है. सोमवार को राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश हुई. गुमला जिला में करीब तीन मिमी के आसपास बारिश हुई. आसपास के जिलों में भी छिटपुट बारिश हुई. राजधानी में आकाश में बादल छाये रहे. आगे भी बादल छाये रहने का अनुमान है. इस कारण राजधानी का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेसि के आसपास रह रहा है.

न्यूनतम तापमान में विशेष गिरावट का अनुमान नहीं

29 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान में विशेष गिरावट का अनुमान नहीं है. अधिकतम तापमान 23 से 26 डिग्री सेसि के आसपास रह सकता है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 28 दिसंबर को राजधानी के आसपास आकाश में बादल छाये रहेंगे. सुबह और शाम में कोहरा रह सकता है.

सामान्य से ऊपर है न्यूनतम व अधिकतम तापमान

राज्य के करीब-करीब सभी जिलों का न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा है. सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेसि के आसपास रहा. यह सामान्य से करीब तीन डिग्री सेसि ऊपर है. इसी तरह न्यूनतम तापमान भी सामान्य से करीब 2.2 डिग्री सेसि रिकाॅर्ड किया गया. जमशेदपुर का अधिकतम तापमान भी 27 तथा न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेसि के करीब रहा. राज्य में सबसे कम तापमान गुमला का रहा. वहां का न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेसि से नीचे रहा. सबसे अधिक तापमान चाईबासा का रिकाॅर्ड किया गया. वहां करीब 28 डिग्री सेसि तापमान रिकाॅर्ड किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version