Ranchi news : रांची समेत पूरे राज्य में 26 अगस्त तक रुक-रुक कर होगी बारिश
झारखंड में अब तक सामान्य से 15 प्रतिशत कम बारिश हुई. 23 व 24 अगस्त को पलामू, लातेहार, गढ़वा, चतरा, लोहरदगा आदि इलाके में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.
रांची. रांची समेत पूरे झारखंड में 26 अगस्त तक रुक-रुक कर बारिश होगी. 23 व 24 अगस्त को पलामू, लातेहार, गढ़वा, चतरा, लोहरदगा आदि इलाके में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में एक जून से 22 अगस्त तक 15 प्रतिशत कम बारिश हुई है. इस दौरान सामान्य वर्षापात 730.5 मिमी है, जबकि 621.3 मिमी बारिश हुई है. 13 जिलों में सामान्य तथा 11 जिलों में सामान्य से भी कम बारिश हुई है. रांची में सामान्य वर्षापात 748 मिमी है, जबकि अब तक यहां 783.4 मिमी बारिश हुई. यानी रांची में सामान्य से पांच प्रतिशत अधिक बारिश हुई है.
निम्न दबाव वाला क्षेत्र बना है
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि उत्तरी बांग्लादेश इलाके में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बना हुआ है. यह धीरे-धीरे बंगाल की तरफ बढ़ रहा है. एक-दो दिनों में माॅनसून टर्फ पश्चिम बंगाल में छा जायेगा, जिससे भारी बारिश होने की संभावना है. इसका सीधा असर झारखंड पर भी पड़ेगा. यानी 25-26 अगस्त तक कोल्हान, संताल परगना, रांची आदि इलाके में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने पूरे अगस्त व मध्य सितंबर तक बारिश होने का अनुमान जताया है. झारखंड में अब वर्षा की स्थिति अच्छी हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है