सैलून का कारोबार सामान्य होने में लगेगा वक्त

कोरोना के कारण राज्यभर में लॉकडाउन 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है. इसके बावजूद लोगों की हितों को ध्यान में रखते हुए कुछ चीजों पर से नियंत्रण कम किया गया है. लेकिन सैलून, ब्यूटी पार्लर का कारोबार भी पूरी तरह बंद था, जिससे परेशानी भी हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2020 3:19 AM

रांची : कोरोना के कारण राज्यभर में लॉकडाउन 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है. इसके बावजूद लोगों की हितों को ध्यान में रखते हुए कुछ चीजों पर से नियंत्रण कम किया गया है. लेकिन सैलून, ब्यूटी पार्लर का कारोबार भी पूरी तरह बंद था, जिससे परेशानी भी हुई. हालांकि राज्य में एक बार फिर से सैलून खुल गये हैं. ऐसे में सैलून मालिक और ग्राहकों के चेहरे पर मुस्कान लौट गयी है. लिहाजा इस सेक्टर से जुड़े तमाम लोगों ने खुशी जाहिर की है और साथ ही कारोबार शुरू करने की इजाजत देने के लिए सरकार का धन्यवाद दिया है.

पांच महीने के बाद पार्लर खोलने की अनुमति मिली है. इसके लिए सरकार के शुक्रगुजार हैं. सरकार के दिशा निर्देश के बाद पार्लर और सैलून को सैनिटाइज करने का काम शुरू हो गया है. सोशल डिस्टैंसिंग व सुरक्षा के साथ ही काम करेंगे. सर्विसेस देनेवालों को मास्क और हैंड ग्लब्स पहनना अनिवार्य होगा. वहीं कस्टमर्स के लिए कुछ गाइडलाइन तय किये गये हैं. अल्टरनेट वर्क सेक्शन के तहत सर्विस दी जाएगी.

ज्योत्सना राज, संचालिका जावेद हबीब हरमू

बहुत खुशी हो रही है कि पांच माह बाद ही सही सैलून और पार्लर खुलेंगे. हम लोग अपने काम की शुरुआत कर सकेंगे. बहुत तकलीफ से हमने इतने महीने निकाले हैं. घर परिवार चलाना बहुत मुश्किल हो गया था. नाई समाज की स्थिति बहुत ही दयनीय हो गयी है. ऐसे में सरकार ने यह फैसला सुनाकर हमें सुकून प्रदान किया है. अगर सरकार आर्थिक मदद कर दे, तो कुछ भला हो जायेगा.

दीपक कुमार ठाकुर, मीडिया प्रभारी झारखंड युवा प्रदेश नाई संघ

अब कस्टमर को विशेष सुविधा दी जायेगी. तौलिया का प्रयोग नहीं होगा. उसकी जगह कॉटन रूमाल, टिशू और कॉटन का प्रयोग करेंगे. दुकानदार क्षमता के अनुसार स्टेरलाइजर मशीन का इस्तेमाल करेंगे ताकि कंघी, कैंची व अन्य उपकरण कीटाणुमुक्त रह सकें.

फेकू ठाकुर, महासचिव झारखंड, नाई विकास संघ

पार्लर और सैलून खोलने की इजाजत देने के लिए सरकार को धन्यवाद देते हैं. कई महीने से बैठे हुए थे. सरकार से गुजारिश है कि आनेवाले दिनों में भी हमारा ध्यान रखा जाये. मकान व दुकान सब भाड़े पर चल रहे हैं. सरकारी मदद से हिम्मत और हौसला मिलेगा.

विनोद कुमार ठाकुर, केंद्रीय अध्यक्ष झारखंड विकास संघ

लॉकडाउन के पहले आठ स्टाफ काम करते थे. अभी तीन लोग काम संभालेंगे. आगे जैसी स्थिति होगी उसके हिसाब से काम किया जायेगा. खुद के साथ-साथ ग्राहकों की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है. कोरोना को देखते हुए सभी गाइडलाइन का पालन सख्ती से किया जायेगा.

गौतम कुमार पांडे, संचालक, सिजर्स एंड स्टाईल यूनिसेक्स सैलून.

हालात सुधरेंगे, लेकिन…

रांची. कॉस्मेटिक्स दुकानों को खोलने का आदेश मिलने से कॉस्मेटिक दुकान के संचालक राहत की सांस ले रहे हैं. लेकिन कई का मानना है कि जब ग्राहक ही नहीं आयेंगे तो दुकान खुलने से बहुत फर्क नहीं पड़ेगा. हरमू स्थित खुशी ट्रेडर्स कॉस्मेटिक्स दुकान के संचालक सुमित कुमार झा बताते हैं कि दुकान खोलने की इजाजत मिली है, उससे खुशी हैं.

लेकिन अभी बाजार मंदा रहेगा. क्योंकि कॉस्मेटिक की खरीदारी नहीं के बराबर हो रही है़ अपर बाजार रंगरेज गली के दुर्गा कॉस्मेटिक के संचालक नरेश सिडाना बताते हैं कि सरकार ने हमें बीच मझधार में छोड़ दिया था कि दुकान खोलें या नहीं. अब जब सरकार ने आदेश दे दिया है तो उम्मीद की जा सकती है. लेकिन यह साल यूं ही गुजर जायेगा. 2021 में भी कितने सुरक्षित रहेंगे, अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है.

Post by : Prirtish Sahay

Next Article

Exit mobile version