Ranchi News : रिम्स में सेंट्रल लैब शुरू होने में अभी लगेगा समय

निविदा में चयनित कंपनी ने रिम्स प्रबंधन से उपकरण उपलब्ध कराने के लिए कुछ समय मांगा. सेंट्रल लैब की आधारभूत संरचना का काम फरवरी के अंत तक पूरा होने की है उम्मीद.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 11:46 PM

रांची. रिम्स में सेंट्रल लैब स्थापित करने का काम अंतिम चरण में है, लेकिन इसके शुरू होने में अभी समय लग सकता है. क्योंकि, निविदा में एल-वन हुई कंपनी ने प्रबंधन से उपकरण उपलब्ध कराने के लिए कुछ समय की मांग की है. वहीं, लैब के कुछ उपकरण के निविदा की प्रक्रिया भी अभी पूरी नहीं हुई है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि लैब शुरु होने में अप्रैल तक का समय लग सकता है. हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने लैब का निरीक्षण कर शीघ्र इसे शुरू करने का निर्देश दिया था.

अत्याधुनिक मशीन लगायी जायेगी

यहां बता दें कि लैब को अत्याधुनिक मशीनों से लैस किया जायेगा. इनमें ऑटो एनालाइजर, यूरिन ऑटो इनालाइजर, कॉग्लेशन ऑटो इनालाइजर, हेमेटोलॉजी ऑटोएनालाइजर मशीनें शामिल हैं. लैब में अब फर्नीचर का काम हो रहा है, जो एक सप्ताह में पूरा होने की उम्मीद है. इधर, लैब के शुरू होने से 24 घंटे ब्लड जांच की सुविधा मरीजों को मिलेगी. जांच के साथ-साथ रिपोर्ट भी मरीजों को यहीं पर मिल जायेगी.

वर्जन

निविदा में एल-वन आयी कंपनी ने प्रबंधन से कुछ समय की मांग की थी. क्रय समिति में भी इस पर विचार किया गया था. कंपनी को यथाशीघ्र मशीनें उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. इस बीच अन्य सभी कार्य पूरे कर लिये जायेंगे.

डॉ राजीव रंजन, पीआरओ, रिम्सB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version