राजेंद्र सिंह और संजीव सर्राफ ने जीता सिंगल्स का खिताब

राजेंद्र सिंह और संजीव सर्राफ ने जीता सिंगल्स का खिताब

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 7:13 PM
an image

– आइटीएफ वर्ल्ड टेनिस मास्टर्स टूर एमटी 100

– डबल्स में संन्यासी व राजेंद्र और अजय व लक्ष्मण की जोड़ी बनी विजेता

खेल संवाददाता, रांची

इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन के तत्वावधान में झारखंड टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित आइटीएफ वर्ल्ड टेनिस मास्टर्स टूर एमटी 100 गुरुवार को संपन्न हो गया. खेलगांव स्थित टेनिस स्टेडियम में आयोजित टूर्नामेंट में 30 से 65 तक के 61 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. टूर्नामेंट के अंतिम दिन पुरुष एकल 65 वर्ष आयु वर्ग में शिवनाथ सरकार को 6-4, 6-2 से हरा कर राजेंद्र सिंह ने खिताब जीता. वहीं, 65 वर्ष आयु वर्ग के युगल का खिताब संन्यासी राव व राजेंद्र सिंह की जोड़ी ने जीता. उन्होंने शिवनाथ सरकार व दीपक सिन्हा की जोड़ी को 1-6, 6-4, 10-2 से हराया. 55 वर्ष आयु वर्ग के सिंगल्स का खिताब संजीव सर्राफ ने सिबू मैथ्यू को 6-2, 6-1 से हरा कर जीता, जबकि डबल्स में अजय कुमार राय व लक्ष्मण सिंह की जोड़ी विजयी रही. उन्होंने जितेंद्र कुमार नायर व मिहिर टोपनो की जोड़ी को 6-2, 6-3 से पराजित किया. सभी विजेता व उप विजेताओं को झारखंड टेनिस संघ के अध्यक्ष केके सिंह और जेएसएसपीएस के प्रशासनिक अधिकारी मुकुल टोप्पो ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. खिलाड़ियों के अलावा अंपायर सोमनाथ मन्ना, विपुल कुमार, मनोज सिंह, करण सिंह, स्नेहोजित साहा, गौरव गुरुंग व अशफाक को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version