झारखंड : इजहार अंसारी ने कोयले की कालाबाजारी में मोटरसाइकिलों को ट्रक साबित कर दिया

कालाबाजारी से जुड़े इस रजिस्टर में कोलियरी से कोयला उठाव की तिथि, बनारस, डेहरी भेजने की तिथि और कोयले के वजन का उल्लेख है. इजहार के घर से मिले दूसरे रजिस्टर में इस कालाबाजारी पर पर्दा डालने के लिए कोयले को फैक्टरियों तक पहुंचाने का ब्योरा दर्ज है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2024 10:29 AM

शकील अख्तर, रांची : कोयला व्यापारी इजहार अंसारी ने अपनी फैक्टरियों के नाम पर मिले सस्ते कोयले को बनारस और बिहार की मंडी में बेच दिया. इस कालाबाजारी पर पर्दा डालने के लिए उसने कोयले को अपनी फैक्टरी तक पहुंचाने का दावा करने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किये. इसमें कोलियरियों से फैक्टरियों तक कोयला पहुंचाने के लिए जिन ट्रकों के नंबरों का उल्लेख किया गया, जांच में वे मोटरसाइकिल के निकले. इजहार के पास ऐसी 13 कंपनियां हैं, जिनके नाम पर उसे केंद्र सरकार द्वारा तैयार नीति के आलोक में कम कीमत पर कोयला मिलता था. प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने इजहार के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान कोयले के कारोबार से संबंधित कई दस्तावेज जब्त किये थे.

इसमें से कुछ दस्तावेजों में इजहार की फैक्टरियों को मिले कोयले को कोलियरी से उठा कर कालाबाजारी के लिए ले जाने का उल्लेख है. इस रजिस्टर में कोलियरी से कोयला उठाने के बाद ट्रकों को बनारस और बिहार भेजे जाने का ब्योरा दर्ज है. कालाबाजारी से जुड़े इस रजिस्टर में कोलियरी से कोयला उठाव की तिथि, बनारस, डेहरी भेजने की तिथि और कोयले के वजन का उल्लेख है. इजहार के घर से मिले दूसरे रजिस्टर में इस कालाबाजारी पर पर्दा डालने के लिए कोयले को फैक्टरियों तक पहुंचाने का ब्योरा दर्ज है. इस रजिस्टर में कोलियरियों से फैक्टरियों तक कोयले की ढुलाई के लिए इस्तेमाल किये गये ट्रकों के नंबर दर्ज हैं.

Also Read: झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक ने मनाया छठा स्थापना दिवस

इडी की जांच में पकड़ा गया फर्जीवाड़ा :

इडी ने नमूने के तौर पर कोलियरी से इजहार की ‘ओकासा कोक डिविजन’, तनजिल रिफ्रैक्टरी और ‘रुमाना फ्यूल’ नामक कंपनियों में कोयला पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किये गये कुछ ट्रकों के नंबरों की जांच की. इसमें पाया गया कि रजिस्टर में दिखाया गया ट्रक जेएच02एए-7322, वास्तव में मोटरसाइकिल है. हजारीबाग परिवहन कार्यालय में दर्ज ब्योरे के अनुसार यह मोटरसाइकिल संतोष कुमार सिंह की है. वह इस मोटरसाइकिल के दूसरे मालिक है. लेकिन, इजहार ने रजिस्टर में इस मोटरसाइकिल से 25.65 एमटी कोयला अपनी फैक्टरी तक ढोने का उल्लेख किया है.

इजहार के रजिस्टर में अल्ताफ खान की मोटरसाइकिल जेएच02टी-7366 से 24.50 एमटी कोयला तनजिल रिफ्रैक्टरी तक पहुंचाने का उल्लेख है. अल्ताफ खान भी कोयले ढोनेवाली इस मोटरसाइकिल के दूसरे मालिक है. रजिस्टर में प्रकाश महतो की मोटरसाइकिल नंबर जेएच02 डब्ल्यू-1520 से 23.95 एमटी कोयला तनजिल रिफ्रैक्टरी तक पहुंचाने का उल्लेख है. इसी तरह कोयले की कालाबाजारी पर पर्दा डालने के लिए तैयार इस रजिस्टर में गणेश कुमार की मोटरसाइकिल जेएच19 ए-6768 से रुमाना फ्यूएल्स में 25.30 एमटी कोयला पहुंचाने का उल्लेख किया गया है.

Next Article

Exit mobile version