JAC Board Result 2023: झारखंड मैट्रिक, इंटर परीक्षा का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, पढ़ें पूरी डिटेल्स
जैक 10वीं, 12वीं परीक्षा परिणाम को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक झारखंड एकेडमिक काउंसिल मई के अंत में रिजल्ट जारी करेगा. परिणाम को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई
झारखंड मैट्रिक इंटर परीक्षा समाप्त होने के बाद कॉपियों की जांच जारी है. परीक्षार्थियों के मन में इस समय सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि रिजल्ट कब प्रकाशित होगा. अब इसे लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक, 10वीं और 12वीं साइंस का परीक्षा परिणाम एक साथ जारी होगा. जबकि इंटर कॉमर्स व आर्टस के छात्रों को थोड़ा इतजार करना होगा.
कब जारी होगा रिजल्ट
जैक बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक झारखंड एकेडमिक काउंसिल मई के अंत या फिर जून के प्रथम सप्ताह में 10वीं और 12 वीं साइंस का रिजल्ट जारी करेगा. इसके बाद कला और वाणिज्य के परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी होगा. हालांकि, परिणाम को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई.
कॉपियों का मूल्यांकन जारी
बता दें कि 21 अप्रैल से मैट्रिक और 23 अप्रैल से इंटर के कॉपियों की जांच जारी है. इसे लेकर आयोग ने पहले ही दिशा निर्देश जारी कर दिया है. जानकारी के अनुसार हर दिन एक शिक्षक को 70 कॉपियां जांचने की जिम्मेदारी है. साथ ही जिन शिक्षकों की नियुक्ति जिस विषय में हुई है वे उसी विषय की उत्तरपुस्तिका की जांच करेंगे. वैसे शिक्षक जो ब्लैक लिस्टेड हैं या सेवानिवृत्त हो चुके उन्हें इस कार्य से मुक्त रखा गया है.
आधिकारिक वेबसाईट पर देख सकेंगे रिजल्ट
छात्र अपना रिजल्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल के आधिकारिक वेबसाईट पर देख सकेंगे. इसके अलावा विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए परीक्षार्थियों को परिणाम (स्पेस) जेएसी 10 या 12 (स्पेस) रोलकोड + रोलनंबर (स्पेस) लिख कर 56263 पर भेजना होगा. हालांकि, इस बार रिजल्ट किसके द्वारा जारी किया जाएगा इस पर अभी संशय बरकरार है, क्योंकि हाल ही में पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत जगरनाथ महतो का आकस्मिक निधन हो गया था.