Loading election data...

रांची में कितने केंद्रों पर होगी मैट्रिक व इंटर की परीक्षा, कॉपियों की जांच के लिए होंगे कितने सेंटर ?

रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने मैट्रिक व इंटरमीडिएट के परीक्षा केंद्रों को लेकर सोमवार को बैठक की. इसमें जिला स्तरीय परीक्षा केंद्र चयन समिति ने मैट्रिक व इंटर के परीक्षा केंद्रों को अनुमोदित किया. इसके तहत 102 केंद्रों पर मैट्रिक व 57 केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी.

By Guru Swarup Mishra | November 28, 2022 5:38 PM

Jharkhand News: रांची के उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय परीक्षा केन्द्र चयन समिति की बैठक आयोजित की गयी. समाहरणालय के उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर केंद्रों को अनुमोदित किया गया. 102 केंद्रों पर मैट्रिक व 57 केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी. उत्तरपुस्तिकाओं की जांच 7 केंद्रों पर होगी. समिति ने इसे अनुमोदित किया.

समिति ने परीक्षा केंद्रों को किया अनुमोदित

रांची डीसी की बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी सह सदस्य सचिव द्वारा झारखंड अधिविद्य परिषद् (जैक) के अध्यक्ष द्वारा वार्षिक माध्यमिक (मैट्रिक) एवं इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) परीक्षा-2023 से संबंधित परीक्षा केन्द्र एवं मूल्यांकन केन्द्रों के निर्धारण के संबंध में दिये गये निर्देशों से अवगत कराया गया. इस बैठक में जिला स्तरीय परीक्षा केन्द्र चयन समिति द्वारा सर्वसम्मति से वार्षिक माध्यमिक परीक्षा(मैट्रिक)-2023 को लेकर 9995 परीक्षार्थियों के लिए 102 प्रस्तावित परीक्षा केन्द्र को अनुमोदित किया गया. इसके अंतर्गत 319 उच्च विद्यालय सम्बद्ध हैं. समिति द्वारा इंटरमीडिएट माध्यमिक परीक्षा(इंटरमीडिएट) -2023 को लेकर 43354 परीक्षार्थियों के लिए 57 प्रस्तावित परीक्षा केन्द्र, जिसके अंतर्गत 110 प्लस टू विद्यालय एवं इंटर महाविद्यालय सम्बद्ध हैं. इसे सर्वसम्मति से समिति द्वारा अनुमोदित किया गया.

Also Read: खूंटी का पंचघाघ जलप्रपात बनेगा मॉडल टूरिस्ट सेंटर, प्लास्टिक व थर्मोकोल पर रोक, ग्रामसभा ने सुनाया फैसला

उत्तरपुस्तिकाओं की जांच के लिए 7 मूल्यांकन केंद्र निर्धारित

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2023 की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए जिला मुख्यालय में ही 07 मूल्यांकन केन्द्रों का निर्धारण किया गया है, जिसे आंशिक संशोधन के प्रस्ताव के साथ समिति द्वारा अनुमोदित किया गया, जबकि वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा- 2023 की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए जिला मुख्यालय में ही 07 मूल्यांकन केन्द्रों का निर्धारण किया गया है, जिसे आंशिक संशोधन के प्रस्ताव के साथ समिति ने अनुमोदित किया. मध्य विद्यालयों एवं स्थापना अनुमति/प्रस्वीकृति माध्यमिक एवं इंटर महाविद्यालयों के परीक्षा केन्द्र निर्धारण की स्थिति में सरकारी उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/वरीय शिक्षक को परीक्षा केन्द्राधीक्षक बनाये जाने के प्रस्ताव को भी समिति ने अनुमोदित किया.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड के रामगढ़ में ऐसे फल-फूल रहा कोयले का अवैध कारोबार, तिरला घाटी से हो रहा पूरा खेल

Next Article

Exit mobile version