12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैक मैट्रिक और इंटर की परीक्षा अब एक बार में होगी, लेकिन ऐसा होगा प्रारूप, जानें संभावित तारीख

10 फरवरी तक मैट्रिक, इंटरमीडिएट 2022 परीक्षा की तिथि घोषित हो जायेगी, लेकिन परीक्षा दो चरणों में न होकर एक ही बार में होगी. जानकारी के मुताबिक मार्च या अप्रैल में परीक्षा संभव हो सकेगा

रांची : मैट्रिक, इंटरमीडिएट 2022 की परीक्षा की तिथि 10 फरवरी तक घोषित हो जायेगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल में अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गयी है. परीक्षा के प्रारूप में बदलाव को लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जा रहा है. फरवरी के प्रथम सप्ताह में इस पर अंतिम निर्णय हो जाने की संभावना है. नये प्रस्ताव में प्रश्न पत्र के पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा.

अब मैट्रिक, इंटर की परीक्षा एक ही बार ली जायेगी, परंतु दोनों टर्म की परीक्षा होगी. परीक्षा मार्च के अंतिम या अप्रैल के प्रथम सप्ताह में शुरू होने की संभावना है. अब परीक्षा ओएमआर शीट एवं उत्तर पुस्तिका दोनों पर ली जायेगी. ऐसे में बहुविकल्पीय एवं लिखित उत्तरवाले प्रश्न पूछे जायेंगे.

ऐसा इसलिए करने की तैयारी है कि पूर्व में घोषित परीक्षा इसी पैटर्न के अनुरूप लेने की बात कही गयी थी. पूर्व घोषित निर्देश के अनुरूप इस वर्ष की परीक्षा दो टर्म में होनी थी. प्रथम चरण की परीक्षा ओएमआर शीट पर एवं दूसरे टर्म की परीक्षा उत्तर पुस्तिका पर लेने की बात कही गयी थी, जिसमें 40- 40 अंक की परीक्षा होनी थी.

अब इस प्रारूप पर परीक्षा लेने की तैयारी :

अब दोनों टर्म की परीक्षा एक साथ होने पर 80 अंक में से 40 अंक की परीक्षा प्रथम चरण की परीक्षा के अनुरूप ओएमआर शीट पर ली जायेगी. जबकि दूसरे चरण की परीक्षा उत्तर पुस्तिका पर होगी. प्रथम चरण की परीक्षा के सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे एवं दूसरे चरण की परीक्षा में लघु व दीर्घ उत्तरीय समेत सभी प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे.

क्यों हो रहा इस प्रारूप का चयन :

कोविड-19 संक्रमण के कारण वर्ष 2022 की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा दो चरणों में लेने की बात कही गयी थी, लेकिन दिसंबर में प्रथम चरण की परीक्षा नहीं हो सकी. अब दो चरणों में परीक्षा लेने के लिए पर्याप्त समय नहीं होने के कारण एक ही चरण में परीक्षा ली जायेगी. परंतु परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इस कारण पूर्व में तय प्रश्न पत्र के पैटर्न के अनुरूप ही परीक्षा ली जायेगी.

अब तीन घंटे का मिलेगा समय :

परीक्षा के बदले प्रारूप में परीक्षार्थियों को अब पूर्व की भांति 80 अंक की परीक्षा के लिए जितना समय दिया जाता था, उतना ही समय मिलेगा. परीक्षार्थियों को अब तीन घंटे का समय दिया जायेगा.

गृह केंद्र पर भी विचार

मैट्रिक व इंटर की परीक्षा इस वर्ष गृह केंद्र पर लेने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है. इससे संबंधित तैयारी व होनेवाली परेशानी समेत विभिन्न पहलुओं पर विचार किया जा रहा है.

रिपोर्ट: सुनील कुमार झा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें