रांची : जैक मैट्रिक- इंटर परीक्षा 2022 के प्रथम चरण की परीक्षा को लेकर एक साथ पांच सेट मॉडल प्रश्न पत्र तैयार किये जायेंगे. इसके अलावा कक्षा नौ व 11वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए दो सेट प्रश्न पत्र तैयार किये गये हैं. मॉडल सेट प्रश्न पत्र इस सप्ताह जारी हो जाने की संभावना है. वर्ष 2022 की कक्षा नौ से 12वीं तक की बोर्ड परीक्षा दो चरणों में ली जायेगी. पहले चरण की परीक्षा दिसंबर में होने की संभावना है.
गौरतलब है कि इस बार जैक ने सीबीएसइ की तर्ज में दो चरणों में परीक्षा लेने का फैसला किया है. साथ ही साथ परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव करने का फैसला किया है पहले चरण की परीक्षा दिसंबर और दूसरे चरण की परीक्षा मार्च में लेने की तैयारी है.
कक्षा नौवीं व 11वीं की बोर्ड परीक्षा भी दो चरण में होगी. प्रथमचरण की परीक्षा नवंबर में लेने की बात कही गयी थी, पर अब इन दोनों कक्षाओं की परीक्षा भी दिसंबर में होने की संभावना है. परीक्षा मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के बाद ली जायेगी.
दोनों परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे. 80 अंक की परीक्षा ली जायेगी. 20 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन होगा. दोनों चरणों की परीक्षा 40-40 अंक की होगी. परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जा सकती है. परीक्षा ओएमआर शीट पर नहीं होने की स्थिति भी सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे. जिन विषयों में प्रायोगिक परीक्षा नहीं होती है, उन विषयों में ही आंतरिक मूल्यांकन किया जायेगा.
Posted By : Sameer Oraon