10th, 12th result 2021 jac board रांची : मैट्रिक और इंटर के लगभग छह हजार परीक्षार्थी अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं. विद्यार्थियों ने अपने प्राप्तांक को लेकर झारखंड एकेडेमिक काउंसिल (जैक) में आवेदन जमा किया है. जैक की ओर से विद्यार्थियों को जवाब दिया जायेगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. जैक द्वारा मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट जारी होने के बाद कोषांग का गठन किया गया था. वैसे विद्यार्थी, जो अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, उन्हें आवेदन जमा करने का मौका मिला था. छह अगस्त आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी थी. छह हजार विद्यार्थियों ने अपने प्राप्तांक से असंतुष्ट होने की बात कही है. मैट्रिक में 17647 और इंटर में 34243 विद्यार्थी असफल हुए हैं.
वैसे परीक्षार्थी जो अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, उन्हें परीक्षा देने का अवसर दिया जायेगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा इसकी प्रक्रिया भी शुरू की गयी है. सात अगस्त से परीक्षा फॉर्म जमा लिया जायेगा, जबकि परीक्षा अगस्त के अंतिम या सितंबर के प्रथम सप्ताह में ली जायेगी.
इस वर्ष उन परीक्षार्थियों को परीक्षा देने का मौका मिलेगा, जो मैट्रिक- इंटर परीक्षा 2021 में असफल हुए हों, जो अपने परीक्षाफल से संतुष्ट नहीं हों और परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकृत तो हुए पर किसी कारण से फॉर्म जमा नहीं कर सके हों. इसके अलावा वैसे पूर्ववर्ती विद्यार्थी, जो परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन जमा नहीं कर सके हों, वह भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. विद्यार्थी कितने विषयों की परीक्षा दे सकेंगे, इसकी बाध्यता इस वर्ष समाप्त कर दी गयी है.
यह मौका सिर्फ इस अवसर के लिए दिया जायेगा. वैसे परीक्षार्थी जो मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में तो पास हुए हैं, पर फिर से परीक्षा देना चाहते हैं, उनका रिजल्ट रद्द कर दिया जायेगा. विद्यार्थी को अपना मूल प्रमाण पत्र जमा करना होगा.
मैट्रिक 17647
इंटर
साइंस 11555
कॉमर्स 3255
आर्ट्स 19433
Posted By : Sameer Oraon