Loading election data...

JAC Result 2021 : 10,12th रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों के लिए अच्छी खबर, अब बदले हुए पैटर्न से होगी परीक्षा

ओएमआर शीट पर परीक्षा लेने का हो रहा विचार. 60 फीसदी सिलेबस से ही पूछे जायेंगे प्रश्न, परीक्षा सितंबर में. सितंबर तक रिजल्ट निकलने पर विद्यार्थी नामांकन प्रक्रिया में भाग ले पायेंगे

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2021 12:40 PM
an image

jharkhand board 10th, 12th result 2021 रांची : मैट्रिक-इंटर पूरक/संपूरक(विशेष) परीक्षा बदले हुए पैटर्न पर ली जायेगी. वैसे परीक्षार्थी, जो अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, उनके लिए परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा सितंबर के प्रथम सप्ताह तक लेने की तैयारी है. कोविड 19 के कारण मैट्रिक-इंटर का रिजल्ट विलंब से जारी हुआ है. ऐसे में, जो परीक्षार्थी विशेष परीक्षा में शामिल होंगे, उन्हें जल्द रिजल्ट दिया जा सके, इसके लिए परीक्षा पैटर्न में बदलाव की तैयारी की जा रही है. परीक्षा ओएमआर शीट पर भी ली जा सकती है, जिससे कि मूल्यांकन की प्रक्रिया जल्दी पूरी की जा सके.

15 सितंबर तक जारी हो जायेगा रिजल्ट :

ओएमआर शीट पर परीक्षा लेने से रिजल्ट 15 सितंबर तक जारी कर दिया जायेगा, जिससे विद्यार्थी इंटर और स्नातक में जल्द नामांकन ले सकें. राज्य के अधिकतर प्लस टू स्कूल, कॉलेज और विवि में नामांकन प्रक्रिया सितंबर तक चलने की संभावना है. ऐसे में अगर ओएमआर शीट पर परीक्षा ली जाती है, तो विद्यार्थी वर्तमान में स्कूल-कॉलेजों में चल रही नामांकन प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे. इस पर अंतिम निर्णय झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की परीक्षा समिति की बैठक में लिया जायेगा. इसके बाद प्रस्ताव स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग को भेजा जायेगा

ओएमआर शीट पर परीक्षा नहीं, तब भी बदलेगा पैटर्न :

परीक्षा ओएमआर शीट पर नहीं होने की स्थिति में भी पैटर्न में बदलाव होगा. वर्ष 2021 की मैट्रिक-इंटर परीक्षा के पैटर्न में बदलाव का निर्णय लिया गया था. कोविड 19 के कारण इस वर्ष मैट्रिक-इंटर की परीक्षा नहीं ली गयी. अब अगर पूरक परीक्षा ओएमआर शीट पर नहीं होती है, तो बदले पैटर्न के आधार पर ही परीक्षा होगी. मैट्रिक में साइंस को छोड़कर अन्य विषयों में 30 अंक के एक अंक के प्रश्न पूछे जायेंगे. वहीं इंटरमीडिएट में भी अधिकतम 40 अंक तक के प्रश्न एक अंक के पूछे जायेंगे. 30 प्रश्न बहुविकल्पीय व 10 प्रश्न रिक्त स्थान भरे पूछ जायेंगे.

60 फीसदी पाठ्यक्रम से पूछे जायेंगे प्रश्न :

परीक्षा संशोधित पाठ्यक्रम के आधार पर ली जायेगी. सिलेबस में 40 फीसदी की कटौती की गयी है. प्रश्न 60 फीसदी पाठ्यक्रम से पूछे जायेंगे. इस वर्ष की पूरक परीक्षा में परीक्षार्थियों को डिवीजन भी दिया जायेगा. ज्ञात हो कि पूरक परीक्षा में प्रमाण पत्र पर केवल पास लिखा रहता था, इस वर्ष पूरक परीक्षा का रिजल्ट नियमित परीक्षा के अनुरूप दिया जायेगा.

परीक्षा में कौन हो सकते हैं शामिल

वैसे परीक्षार्थी, जो मैट्रिक-इंटर परीक्षा 2021 में असफल हुए हों, जो अपने परीक्षाफल से संतुष्ट नहीं हों, जो विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकृत तो हुए, पर किसी कारण से परीक्षा फॉर्म जमा नहीं कर सके हों. इसके अलावा वैसे पूर्ववर्ती विद्यार्थी जो परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन जमा नहीं कर सके हों, परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

मदरसा व मध्यमा का भी रिजल्ट बिना परीक्षा होगा जारी

मदरसा व मध्यमा 2021 की परीक्षा नहीं होगी. परीक्षार्थी बिना परीक्षा दिये पास किये जायेंगे. राज्य सरकार द्वारा कोविड 19 के कारण इस वर्ष कक्षा एक से 12वीं तक की परीक्षा नहीं ली गयी है. परीक्षार्थी बिना परीक्षा अगली कक्षा में प्रमोट किये गये हैं. अब मदरसा व मध्यमा परीक्षा 2021 के लगभग 20 हजार विद्यार्थी भी बिना परीक्षा के प्रमोट होंगे. रिजल्ट तैयार करने को लेकर जैक द्वारा फार्मूला तैयार किया जा रहा है. विद्यार्थियों के आंतरिक मूल्यांकन और पिछली कक्षा के प्राप्तांक के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जा सकता है. 15 सितंबर तक रिजल्ट जारी किया जा सकता है.

Posted By : Sameer Oraon

Exit mobile version