CBSE से JAC बोर्ड का रिजल्ट बेहतर, मैट्रिक में 95.38% और ISC में 81.45% उत्तीर्ण
इस बार परीक्षा देनेवाले विद्यार्थियों की संख्या अधिक थी, इसलिए पास करनेवाले विद्यार्थियों की संख्या भी पिछले साल के मुकाबले बढ़ी है.
जैक की ओर से मंगलवार को काउंसिल के सभागार में आयोजित समारोह के दौरान मैट्रिक और इंटर साइंस -2023 का रिजल्ट जारी किया गया. रिजल्ट शिक्षा सचिव के रवि कुमार और जैक अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने जारी किया. इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में 95.38 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे. आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2022 की तुलना में इस साल मैट्रिक में परीक्षार्थियों के पास प्रतिशत में कोई खास बदलाव नहीं हुआ.
बीते वर्ष 10वीं की परीक्षा में कुल 95.60 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे. हालांकि, इस बार परीक्षा देनेवाले विद्यार्थियों की संख्या अधिक थी, इसलिए पास करनेवाले विद्यार्थियों की संख्या भी पिछले साल के मुकाबले बढ़ी है. खास बात यह भी है कि इस बार जैक बोर्ड की मैट्रिक का रिजल्ट सीबीएसइ से बेहतर रहा.
सीबीएसइ में झारखंड से 94.45 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए थे. अहम बात यह भी है कि पिछले तीन वर्ष से राज्य में मैट्रिक का रिजल्ट 95 फीसदी के आसपास रह रहा है. इससे पहले वर्ष 2021 में भी 10वीं में 95.93 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए थे. वहीं, इस वर्ष इंटर साइंस का रिजल्ट पिछले वर्ष की तुलना में 11 फीसदी कम है. वर्ष 2022 में इंटर साइंस में 92.19 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे.
जबकि, इंटर साइंस-2023 की परीक्षा में 81.45 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए हैं. बोर्ड से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, इंटर साइंस में पिछले तीन वर्ष में इस वर्ष सबसे कम रिजल्ट हुआ है. वर्ष 2021 में 86.89 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे. इसके अलावा मैट्रिक की परीक्षा में कुल 4,07,559 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. इनमें आधे से अधिक (2,69,913) परीक्षार्थी फर्स्ट डिविजन से पास हुए. वहीं, इंटर साइंस की परीक्षा में सफल कुल परीक्षार्थियों के लगभग 90 फीसदी विद्यार्थी फर्स्ट डिविजन से सफल रहे. इंटर साइंस की परीक्षा में कुल 60,134 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. इसमें 54,481 विद्यार्थी फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं.