JAC 10th & 12th Result 2023: झारखंड में आज से मैट्रिक व इंटर की कॉपियों की होगी जांच, कब आयेगा रिजल्ट?

मैट्रिक व इंटरमीडिएट साइंस का रिजल्ट पहले जारी किया जायेगा. इसके बाद इंटर कला व वाणिज्य संकाय का रिजल्ट जारी होगा. मूल्यांकन को लेकर सभी मूल्यांकन केंद्र निदेशकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2023 8:28 AM

रांची : झारखंड में मैट्रिक व इंटर की कॉपियों की जांच रविवार से शुरू होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मूल्यांकन की तैयारी पूरी कर ली है. मूल्यांकन को लेकर राज्य के 19 जिलों में 66 केंद्र बनाये गये है. मैट्रिक की कॉपियों की जांच के लिए 35 व इंटर के लिए 31 केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा में लगभग आठ लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. रिजल्ट मई अंत तक जारी करने की तैयारी है.

मैट्रिक व इंटरमीडिएट साइंस का रिजल्ट पहले

मैट्रिक व इंटरमीडिएट साइंस का रिजल्ट पहले जारी किया जायेगा. इसके बाद इंटर कला व वाणिज्य संकाय का रिजल्ट जारी होगा. मूल्यांकन को लेकर सभी मूल्यांकन केंद्र निदेशक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. ब्लैक लिस्टेड शिक्षक, सेवानिवृत्त शिक्षकों का योगदान मूल्यांकन कार्य में नहीं लेने को कहा गया है. शिक्षक की जिस विषय में नियुक्ति हुई है उसी विषय की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन करेंगे. इसे सभी मूल्यांकन केंद्र निदेशकों को सुनिश्चित करने को कहा गया है. आधिकारियों की मानें, तो रिजल्ट 21 मई के बाद जारी होगा.

एक दिन में 70 कॉपियों का मूल्यांकन

मैट्रिक, इंटर की परीक्षा में 40 अंकों की परीक्षा ओएमआर शीट व 40 अंक की उत्तरपुस्तिका पर ली गयी थी. 80 अंक की परीक्षा होने पर एक परीक्षक एक दिन में अधिकतम 35 कॉपी का मूल्यांकन करते थे. परीक्षक केवल उत्तरपुस्तिका पर ली गयी कॉपियों की जांच करेंगे ऐसे में एक दिन में अधिकतम 70 कॉपी का मूल्यांकन परीक्षक करेंगे. उल्लेखनीय है कि जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा समेत समेत आधा दर्जन विषयों के उत्तरपुस्तिका की जांच पूरी हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version