झारखंड में 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आने के बाद विद्यार्थियों के लिए स्क्रूटनी की प्रक्रिया जारी है. अगर आप भी अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं हैं तो आपको जल्द जल्द स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर लेना चाहिए. क्योंकि आवेदन की अंतिम तारीख 21 जून है. इसके बाद जैक आवेदन को स्वीकार नहीं करेगा. आयोग ने इस संबंध पहले ही पत्र जारी कर चुका है.
स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने वाले मैट्रिक के विद्यार्थियों को प्रति विषय 450 रुपये देने होंगे. जबकि इंटर के छात्राओं के लिए ये शुल्क 750 रुपये है. हालांकि, स्क्रूटनी के दौरान नंबर बढ़ने की संभावनाएं काफी कम रहती है. क्योंकि, इसमें उसी प्रशन के नंबरों को जोड़ा जाता है जिसकी गणना न की हो. या फिर मूल्यांकन करते समय अंकों के योग में कुछ गलती हो गयी हो. इसके अलावा अगर किसी प्रशन का मूल्यांकन छूट गया हो तो वैसी स्थिति में ही सुधार किया जाता है.
स्क्रूटनी के लिए आवेदन देने वाले विद्यार्थियों को www.jac.jharkhand.gov.nic/in के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं होगा. जैक ने ये भी कहा है कि ओएमआर शीट एवं आंतरिक मूल्यांकन के अंक की स्क्रूटनी नहीं होगी.
चरण 1: झारखंड अकादमिक परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
चरण 2: दिए गए माध्यमिक या इंटरमीडिएट ऑनलाइन स्क्रूटनी एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें
चरण 3: नए पंजीकरण पर क्लिक करें और पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें
चरण 4: लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके पोर्टल पर लॉगिन करें
चरण 5: स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने के लिए विषयों का चयन करें
चरण 6: आवेदन शुल्क जमा करें
चरण 7: आगे के संदर्भ के लिए भुगतान के बाद आवेदन पत्र का प्रिंट लें