JAC 10th Exam : मैट्रिक परीक्षा के लिए आज से आवेदन शुरू, जैक ने जारी किया पूरा शेड्यूल
जैक की मैट्रिक की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आज से भरे जाएंगे. बिना विलंब शुल्क के 13 नवंबर तक और विलंब शुल्क के साथ 14 से 18 नवंबर तक छात्र आवेदन कर सकेंगे. जैक ने उसका शेड्यूल मंगलवार को जारी कर दिया. इसके साथ परीक्षा के आयोजन संबंधी गाइडलाइन भी जारी की गई है.
JAC Matric Exam 2021, Ranchi News रांची : मैट्रिक परीक्षा 2022 की परीक्षा दो चरणों में होगी. प्रथम चरण की परीक्षा दिसंबर और दूसरे चरण की परीक्षा मार्च-अप्रैल में ली जायेगी. इसके लिए जैक ने परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि भी घोषित कर दी है. ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा लिया जायेगा. परीक्षार्थी बिना विलंब शुल्क के साथ 27 अक्तूबर से 13 नवंबर तक व विलंब शुल्क के साथ 14 से 18 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म जमा कर सकेंगे. साथ ही साथ इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है.
बता दें कि इस बार दो ट्रमिनल परीक्षा आयोजित की जाएंगी, पहली परीक्षा दिसंबर माह में प्रस्तावित है. तो वहीं दूसरी परीक्षा मार्च अप्रैल में होगी. आपको जानकारी देते चलें कि पहली परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी तो दूसरी परीक्षा लिखित रूप से होगी. बाद में दोनों की परीक्षा का मूल्यांकन कर फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा. बता दें कि अभ्यर्थी जैक के वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. लेकिन वैसे पूर्ववर्ती छात्र जिनकी अवधि तीन साल की समाप्त हो गयी है उन्हें फिर से पंजीयन करके ही फॉर्म भर सकेंगे.
इसके लिए वेवसाइट में आवेदन पत्र अपलोड कर दिया गया है. साथ है साथ स्कूलों को ये निर्देश दिया गया है कि ये काम छात्रों से ससमय करवाएं ताकि छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हों. साथ ही साथ प्रधानअध्यापकों को ये निर्देश दिया गया है कि नियमित और स्वतंत्र छात्र-छात्राओं के द्वारा आवेदन पत्र में दिए जाने वाले रजिस्ट्रेशन नंबर वो खुद भरें, क्यों कि जैक ने अपने निर्देश में ये साफ साफ लिखा है कि किसी भी प्रकार की त्रूटि पाए जाने पर या फिर जाली पाए जाने पर छात्रों का रिजस्ट्रेशन निरस्त कर दिया जाएगा. इसके लिए छात्र, छात्रा, अभिभावक और विद्यालय के प्रधान अध्यापक ही दोषी माने जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए छात्र जैक की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in से सहायता लें.
Posted By : Sameer Oraon