Loading election data...

JAC 10th Result 2021: अब तक का सर्वश्रेष्ठ परिणाम, 95.93% छात्र पास, ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की रही धाक

परीक्षा में 207879 छात्र शामिल हुए थे, इसमें 199358 छात्र सफल रहे. छात्रों की सफलता का प्रतिशत 95.90 रहा. परीक्षा में कुल 225692 छात्राएं शामिल हुई थीं. इसमें 216566 छात्राएं सफल रहीं. छात्राओं की सफलता का प्रतिशत 95.96 रहा. पिछले वर्ष की तुलना में 122880 अधिक विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2021 6:37 AM
an image

कक्षा नौ के प्राप्तांक के आधार पर जारी हुआ रिजल्ट, ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों का बोलबाला

मैट्रिक परीक्षा 2021 का रिजल्ट गुरुवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने जारी किया. इस वर्ष के मैट्रिक का रिजल्ट अब तक का सबसे बेहतर रिजल्ट है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 20 फीसदी अधिक रिजल्ट हुआ है. परीक्षा में शामिल होने के लिए 433571 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन जमा किया था. इसमें से 415924 परीक्षार्थी सफल घोषित किये गये. 270931 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन, 133924 सेकेंड डिवीजन व 11069 थर्ड डिवीजन से पास हुए. वर्ष 2020 के मैट्रिक परीक्षा में 75 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए थे. कुल 288928 परीक्षार्थी पास हुए थे. इसमें से 148051 परीक्षार्थी फर्स्ट डिवीजन से पास हुए थे.

छात्राओं का रिजल्ट बेहतर :

परीक्षा में 207879 छात्र शामिल हुए थे, इसमें 199358 छात्र सफल रहे. छात्रों की सफलता का प्रतिशत 95.90 रहा. परीक्षा में कुल 225692 छात्राएं शामिल हुई थीं. इसमें 216566 छात्राएं सफल रहीं. छात्राओं की सफलता का प्रतिशत 95.96 रहा. पिछले वर्ष की तुलना में 122880 अधिक विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए.

Posted by : Sameer Oraon

Exit mobile version