Loading election data...

JAC 10th Result 2021: बोकारो का विवेक स्टेट टॉपर तो गिरिडीह की पूजा सेंकेड, रांची का कोई स्कूल टॉप 10 में नहीं

जबकि पीएनडी जैन उवि इसरी बाजार गिरिडीह की छात्रा पूजा कुमारी ने 98 प्रतिशत अंक लाकर राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. पूजा को हिंदी में 100, अंग्रेजी में 98, गणित में 98, विज्ञान में 98, संस्कृत में 96 व सोशल साइंस में 88 अंक मिले हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2021 7:10 AM
an image

JAC Jharkhand Topper 2021 Class 10 रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जारी मैट्रिक (10वीं) के रिजल्ट में इस वर्ष अपग्रेड उच्च विद्यालय ब्राह्मण द्वारका, चास बोकारो के छात्र विवेक दत्ता 98.60 प्रतिशत अंक लाकर स्टेट टॉपर बन गये हैं. विवेक को कुल 493 अंक मिले हैं. इन्हें हिंदी में 100, अंग्रेजी में 98, गणित में 100, संस्कृत में 97, सोशल साइंस में 98 अौर विज्ञान में 88 अंक मिले हैं.

जबकि पीएनडी जैन उवि इसरी बाजार गिरिडीह की छात्रा पूजा कुमारी ने 98 प्रतिशत अंक लाकर राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. पूजा को हिंदी में 100, अंग्रेजी में 98, गणित में 98, विज्ञान में 98, संस्कृत में 96 व सोशल साइंस में 88 अंक मिले हैं. रामरूद्र उवि चास की छात्रा सरस्वती कुमारी ने 97.60 प्रतिशत अंक लाकर राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

रामरूद्र को हिंदी में 100, अंग्रेजी में 96, गणित में 100, विज्ञान में 96, संस्कृत में 96 अौर सोशल साइंस में 86 अंक मिले हैं. काउंसिल द्वारा जारी इस रिजल्ट के स्टेट टॉप टेन में कुल 73 विद्यार्थी शामिल हैं. इनमें रैंक चार में तीन, रैंक पांच में छह, रैंक छह में आठ, रैंक सात में 11, रैंक आठ में आठ, रैंक नौ में 12 अौर रैंक 10 में 22 विद्यार्थियों ने अपनी जगह बनायी है. टॉप टेन में रांची का एक भी स्कूल शामिल नहीं हैं. जबकि राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों का बोलबाला रहा है.

कोरोना के कारण नहीं हुई परीक्षा :

कोरोना के कारण इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा नहीं ली गयी थी. कक्षा नौ के प्राप्तांक व आंतरिक मूल्यांकन के अंक के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया है. 80 अंक कक्षा नौ के रिजल्ट के आधार पर व 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर दिये गये हैं.

JAC 10th Topper List 2021 : नाम स्कूल अंक प्रतिशत 

1 विवेक दत्ता अपग्रेड उवि बाह्मण द्वारका चास 493 98.60

2 पूजा कुमारी पीएनडी जैन उवि इसरी, गिरिडीह 490 98.00

3 सरस्वती कुमारी रामरूद्र उवि चास बोकारो 488 97.60

4 शुभम कु महतो आरटीसी पब्लिक स्कूल मूरी 487 97.40

4 कृष्णा सिंह मौर्य आरटीसी पब्लिक स्कूल मुरी 487 97.40

4 पीयूष कुमार उवि तिसरी बह्मसिया 487 97.40

5 आर्ची कुमारी संत चार्ल्स उवि जंगी कुरू 486 97.20

5 कल्पना कुमारी एसएस गर्ल्स उवि चतरा 486 97.20

5 श्रुति कुमारी पीएनडी जैन उवि इसरी, गिरिडीह 486 97.20

5 चंदा महतो सरस्वती शिशु मंदिर सरायकेला 486 97.20

5 विक्की कु मंडल सनरेज उवि पालोजोरी 486 97.20

5 कुमारी नीलू पीएनडी जैन उवि इसरी, गिरडीह 486 97.20

By : Sameer Oraon

Exit mobile version