JAC 10th Result: झारखंड के इन 7 विद्यार्थियों ने हासिल किये 490 से अधिक अंक, लिस्ट में सिर्फ एक लड़का
जैक 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 490 से अधिक अंक वालों में सबसे कम 491 अंक है. जिन लोगों ने का मार्क्स 491 है उसमें प्रतिभा महतो, सुमित कुमार और सुप्रिया कुमारी है.
रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित 10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में इस साल 90 फीसदी से अधिक विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. इनमें सात विद्यार्थी तो ऐसे हैं जिन्होंने 490 से अधिक अंक हासिल किया है. यानी इन सभी का प्रतिशत 95 प्रतिशत से अधिक है. सबसे दिलचस्प बात ये है कि इसमें छह लड़कियां और सिर्फ एक लड़का है. ज्योत्सना ज्योति 496 अंक लाकर टॉपर बनी है. वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाली सना कुमारी का 493 अंक है.
लिस्ट में सबसे कम 491 अंक
इस लिस्ट में सबसे कम 491 अंक वाले का है. इतने अंक अर्जित करने वाले 3 लोग हैं. जिन लोगों का मार्क्स 491 है उसमें प्रतिभा महतो, सुमित कुमार और सुप्रिया कुमारी है. प्रतिभा महतो बीसी-1 कैटेगिरी से आती है तो सुमित कुमार महतो बीसी- 2 से आते हैं. सुप्रिया कुमारी की बात करें तो वह एसटी कैटेगिरी से आती है. सुप्रिया इंदिरा गांधी अवासीय विद्यालय की छात्रा है. इन लोगों से ऊपर सृष्टि सौम्या और करिशमा कुमारी है. जिन्होंने 492 अंक हासिल किये हैं.
490 से अधिक अंक लाने वालों में पांच इंदिरा गांधी विद्यालय की छात्राएं
490 से अधिक अंक लाने वालों में इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की 5 छात्राएं हैं. जिसमें ज्योत्सना ज्योति, सना कुमारी, करिशमा कुमारी, सृष्टि सौम्या और सुप्रिया कुमारी है. इस लिस्ट में एक उर्सुलाइन कॉन्वेंट विद्यालय की छात्रा है तो एक संत जॉन स्कूल का छात्र है. बता दें कि इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय हजारीबाग ने इस बार 19 टॉपर दिए हैं. एक टॉपर हजारीबाग जिले रिया कुमारी है. जो कि बड़कागांव से है. उन्होंने बड़कागांव हाई स्कूल से 10वीं की परीक्षा दी है.