22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JAC 11th Board Result: 93% परीक्षार्थी हुए पास, छात्राओं का रिजल्ट बेहतर, जानें जिलावार स्थिति

झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी जैक ने 11वीं बोर्ड का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया. इस परीक्षा में 93 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं. इस परीक्षा में छात्रों की तुलना में छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. आप जैक के आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं.

JAC 11th Board Result 2022: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council- JAC) ने 11वीं बोर्ड का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया. परीक्षा में कुल 36,6305 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें 34,0952 परीक्षार्थी सफल रहे. इस परीक्षा में 93.07 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए. दो टर्म में ली गयी परीक्षा में दोनों के अंक के आधार पर रिजल्ट जारी हुआ है. जैक के आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं. इस परीक्षा में धनबाद के 95.97 परीक्षार्थी सफल हुए, वहीं सबसे कम गढ़वा जिला में 85.47 परीक्षार्थी इस परीक्षा में सफल हुए हैं.

दो टर्म में ली गयी थी परीक्षा

वर्ष 2022 की 11वीं बोर्ड की परीक्षा दो टर्म में ली गयी थी. परीक्षा 684 केंद्रों पर ली गयी थी. प्रथम चरण की परीक्षा सात से नौ मई तक व दूसरे चरण की परीक्षा 16 जून से 11 जुलाई, 2022 तक हुई थी. प्रथम चरण की परीक्षा OMR शीट पर और दूसरे चरण की परीक्षा उत्तरपुस्तिका पर ली गयी थी. दोनों चरण की परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर रिजल्ट जारी किया गया है.

छात्राओं का रिजल्ट बेहतर

परीक्षा में कुल 1,78,076 छात्र और 1,88,229 छात्राएं शामिल हुई थी. इसके तहत 1,63,764 छात्र और 1,77,188 छात्राएं परीक्षा में सफल रहीं. प्रतिशत में देखें तो 91.96 फीसदी छात्र और 94.13 फीसदी छात्राएं सफल रही. छात्रों की तुलना में छात्राओं का रिजल्ट बेहतर रहा. जिलावार रिजल्ट में धनबाद का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा. वर्ष 2021 में 95.53 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए थे. गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष रिजल्ट दो फीसदी कम हुआ.

Also Read: JAC Class 11th Result 2022: जैक बोर्ड ग्यारहवीं का रिजल्ट जारी, ऐसे देखें परिणाम jac.jharkhand.gov.in

जिलावार रिजल्ट की स्थिति : धनबाद जिला में

जिला : रिजल्ट (प्रतिशत में)
धनबाद : 95.97
सिमडेगा : 95.84
कोडरमा : 95.67
हजारीबाग : 94.97
पलामू : 94.77
लोहरदगा : 94.66
बोकारो : 94.23
जामताड़ा : 93.78
लातेहार : 93.59
चतरा : 93.49
गोड्डा : 93.26
रामगढ़ : 93.25
गिरिडीह : 93.08
खूंटी : 93.00
पूर्वी सिंहभूम : 92.54
रांची : 92.54
गुमला : 92.67
सरायकेला-खरसावां : 91.80
दुमका : 91.78
पाकुड़ : 91.08
देवघर : 90.94
साहेबगंज : 90.49
पश्चिमी सिंहभूम : 90.20
गढ़वा : 85.47

रिपोर्ट : सुनील झा, रांची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें