JAC 11th Result 2023: झारखंड बोर्ड 11वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड, ये है डायरेक्ट लिंक
झारखंड काउंसिल बोर्ड 11वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. बोर्ड ने आज दोपहर 2 बजे के करीब आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों परिणाम की घोषणा की. स्टूडेंट्स अब अपना रिजल्ट देख सकते हैं, इसके लिए उन्हें खबर में दिए कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा. स्कोरकार्ड के लिए नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
JAC Board 11th Result 2023: झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी जैक की ओर से 11वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बोर्ड ने आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों के परिणाम एक साथ जारी किए हैं. इससे पहले जैक ने कक्षा 8 और 9 के अंतिम परीक्षा परिणाम और कक्षा 10, 12 के बोर्ड परीक्षा परिणाम jacresults.com पर घोषित किए थे.
कैसे चेक करें अपना रिजल्ट
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से कक्षा 11वीं के अंतिम परीक्षा परिणाम छात्र अपना jacresults.com पर देख सकते हैं. इसके अलावा रिजल्ट से संबंधित अपडेट के लिए उन्हें jac.jharkhand.gov.in पर भी जा सकते हैं. झारखंड बोर्ड 11वीं का रिजल्ट देखने के लिए जांच छात्रों को अपने बोर्ड परीक्षा के रोल कोड और रोल नंबर का उपयोग लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में करना होगा. रिजल्ट देखने के लिए आप इन स्टेप्स का पालन कर सकते हैं-
-
जैक बोर्ड 11वीं परिणाम 2023 देखने के लिए सबसे पहले jacresults.com पर जाएं.
-
अब JAC board 11th result 2023 वाले लिंक पर जाएं.
-
जिसके बाद लॉगिन विंडो ओपन होगा.
-
लॉगिन विंडो पर अपना अंतिम परीक्षा रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें.
-
अपना रिजल्ट चेक करें.
-
फिर अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और इसे भविष्य में उपयोग के लिए सहेज कर रखें.
करीब 3.5 लाख स्टूडेंट्स थे परीक्षा में शामिल
बता दें कि झारखंड एकेडमी काउंसिल की ओर से आयोजित कक्षा 11वीं बोर्ड परीक्षा 17, 18 और 20 अप्रैल 2023 को आयोजित की गई थी. इस साल झारखंड बोर्ड की 11वीं की परीक्षा में करीब 3.5 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे. अब उन सभी छात्रों को अपना परीक्षा परिणाम मिल जाएगा.
जैक बोर्ड 11वीं में पासिंग मार्क्स क्या हैं
जैक बोर्ड की ओर से 11वीं की परीक्षा 40 अंकों की ली गई थी. जबकि 10 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन यानी इंटरनल एग्जाम लिया गया था. दोनों मिलाकर एक पेपर कुल 50 अंकों के थे. ऐसे में बच्चों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं कि पास होने के लिए कितने नंबर की जरूरत होगी. तो बता दें कि पांच विषयों की परीक्षा ली गई थी, जिसमें से 4 विषय में पास होना अनिवार्य है और इसके लिए हर विषय के लिए पासिंग मार्कस 17 हैं.