JAC 12th Arts Commerce Result 2022: आटर्स में 97.43 और कॉमर्स में 92.75 फीसदी रहा रिजल्ट
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से 12वीं आटर्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही वोकेशनल कोर्सेस के भी रिजल्ट जारी किये गये हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की ओर से रिजल्ट जारी किया गया है.
JAC 12th Result 2022: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से 12वीं आटर्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही वोकेशनल कोर्सेस के भी रिजल्ट जारी किये गये हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की ओर से रिजल्ट जारी किया गया है. जारी रिजल्ट के आंकड़ों के मुताबिक आटर्स का रिजल्ट 97.43 फीसदी और कॉमर्स का रिजल्ट 92.75 फीसदी रहा.
पांच साल में कॉमर्स का सबसे बेहतरीन रिजल्ट
जैक की और से जारी 12वीं कॉमर्स का परिणाम पिछले पांच साल में सबसे बेहतरीन है. साल 2018 में 67.49, साल 2019 में 70.44, साल 2020 में 77.37, साल 2021 में 90.33 और साल 2022 में 92.75 फीसदी रिजल्ट रहा. इस साल के रिजल्ट में लड़कियों का पासिंग प्रतिशत लड़कों के मुकाबले ज्यादा है. इस साल 94.49 लड़कियां परीक्षा पास की हैं. वहीं लड़कों का पासिंग प्रतिशत महज 91.29 प्रतिशत है.
आटर्स में लड़कियों का पासिंग प्रतिशत आगे
इस साल के परिणाम में लड़कियों का पासिंग प्रतिशत कॉमर्स की तरह ही ज्यादा है. आटर्स में 97.76 प्रतिशत लड़कियां परीक्षा पास की हैं. वहीं लड़कों का पासिंग प्रतिशत 96.94 है. पांच साल के रिजल्ट की बात करें तो साल 2018 में 72.62, साल 2019 में 79.97, साल 2020 में 82.53, साल 2021 में 90.71 और साल 2022 का रिजल्ट 97.43 फीसदी है.
इंटर वोकेशनल का रिजल्ट 92.13 फीसदी रहा
जैक ने इंटर आटर्स, कॉमर्स के साथ वोकेशनल कोर्स का भी रिजल्ट जारी किया है. इसमें 92.13 फीसदी बच्चे पास किये हैं. परीक्षा में शामिल होने के लिए 526 बच्चों ने आवेदन किया था. 508 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए. 468 बच्चों ने परीक्षा पास की. प्रथम श्रेणी से 247 और द्वितीय श्रेणी से 221 स्टूडेंट्स परीक्षा पास किये हैं.