Loading election data...

jac 12th result 2021 : झारखंड इंटर का परीक्षा परिणाम अबतक का सबसे बेहतर, 90 फीसदी से ज्यादा विद्यार्थी हुए पास

राज्य गठन के बाद इंटर में अब तक इतने परीक्षार्थी सफल नहीं हुए थे. इंटर तीनों संकाय मिलाकर 3,31056 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन जमा किया था. जिसमें 296813 परीक्षार्थी सफल रहे. 128576 फर्स्ट डिवीजन से सफल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2021 8:27 AM
an image

jac inter result 2021 रांची : मैट्रिक के बाद राज्य में इंटरमीडिएट परीक्षा में भी रिकार्ड परीक्षार्थी सफल रहे. राज्य में पहली बार इंटर का रिजल्ट 90 फीसदी से अधिक हुआ है. पिछले 10 वर्षों में इंटर साइंस का सबसे बेहतर रिजल्ट वर्ष 2015 में हुआ था, जब 63.88 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे. कॉमर्स में वर्ष 2020 में 77.37 और आर्ट्स में वर्ष 2014 में 83.16 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे.

राज्य गठन के बाद इंटर में अब तक इतने परीक्षार्थी सफल नहीं हुए थे. इंटर तीनों संकाय मिलाकर 3,31056 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन जमा किया था. जिसमें 296813 परीक्षार्थी सफल रहे. 128576 फर्स्ट डिवीजन से सफल हुए. रिजल्ट शिक्षा मंत्री जगरनाथ महताे ने जारी किया. इंटर तीनों संकाय में छात्राओं का रिजल्ट छात्रों से बेहतर रहा.

11वीं के प्राप्तांक के आधार पर रिजल्ट :

कोविड 19 के कारण इस वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा नहीं हुई. परीक्षार्थियों का रिजल्ट 11वीं के प्राप्तांक और 12वीं के आंतरिक मूल्यांकन एवं प्रायोगिक परीक्षा के अंक के आधार पर तैयार किया गया है.

तीनों संकाय में छात्राओं का रिजल्ट बेहतर :

इंटर तीनों संकाय में छात्राओं का रिजल्ट छात्रों से बेहतर रहा.

साइंस में 86.66 फीसदी छात्र, 87.38 फीसदी छात्राएं, कॉमर्स में 88.31 फीसदी छात्र, 92.95 फीसदी छात्राएं और आर्ट्स में 89.73 फीसदी छात्र व 91.44 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं.

इंटर साइंस

कुल परीक्षार्थी 88145

सफल हुए 76590

सफलता का प्रतिशत 86.89

फर्स्ट डिवीजन 56445

सकेंड डिवीजन 19927

थर्ड डिवीजन 218

इंटर कॉमर्स

कुल परीक्षार्थी 33677

सफल हुए 30422

सफलता का प्रतिशत 90.33

फर्स्ट डिवीजन 19951

सकेंड डिवीजन 9987

थर्ड डिवीजन 484

इंटर आर्ट्स

कुल परीक्षार्थी 209234

सफल हुए 189801

सफलता का प्रतिशत 90.71

फर्स्ट डिवीजन 52177

सकेंड डिवीजन 117245

थर्ड डिवीजन 20379

इंटर तीनों संकाय में छात्राएं बनीं स्टेट टॉपर

नाम स्कूल का नाम प्राप्तांक

1. पूनम कुमारी उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची 469

2. कृष्णा कुमार संत जेवियर्स इंटर कॉलेज 468

3. रतन कु महतो इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग 465

नाम स्कूल का नाम प्राप्तांक

1. रिया मोदक रामरुद्र प्लस टू हाइस्कूल बोकारो 474

2. आयुषी राज संत जेवियर्स इंटर कॉलेज रांची 473

3. तृप्ति जायसवाल उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची 472

3. कु प्रियांशु रानी उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची 472

नाम स्कूल का नाम प्राप्तांक

1. कशिश कुमारी उर्सुलाइन इंटर काॅलेज रांची 474

2. नविंता कुमारी उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची 466

3. तनुश्री मुदी उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची 460

3. अरुण मल्लाह अपग्रेडेड प्लस टू स्कूल कुम्हारलालो 460

Exit mobile version