JAC 12th Result 2022: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से जारी इंटर साइंस का ओवरऑल रिजल्ट 92.12 प्रतिशत रहा है. इस साल इंटर साइंस की परीक्षा में शामिल होने के लिए 66,309 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था. इसमें से परीक्षा में 64,976 स्टूडेंट्स शामिल हुए. वहीं सफल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 59,902 है. जारी रिजल्ट के अनुसार 54,769 ने प्रथम स्थान से परीक्षा पास की है. द्वितीय स्थान पाने वालों की संख्या 5,117 है. जबकि केवल 13 स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिन्होंने थर्ड डिविजन पाया है.
साल 2022 का रिजल्ट पिछले चार साल की तुलना में सबसे बेहतरीन रहा है. आंकड़े बताते हैं कि साल 2018 में 92405 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें से 44677 ने परीक्षा पास की. इस साल साइंस का ओवर ऑल रिजल्ट 48.34 प्रतिशत रहा. बात करें साल 2019 की तो इस वर्ष 93298 स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे. इसमें से 53186 स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की. साल 2019 में ओवरऑल रिजल्ट 57 फीसदी रहा. साल 2020 में 75638 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए. 44626 स्टूडेंट्स ने सफलता पायी. इस वर्ष सफलता का प्रतिशत 58.99 प्रतिशत रहा. बीते साल साल 2021 में 88145 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी. 76590 स्टूडेंट्स ने सफलता पायी. साल 2021 में ओवरऑल रिजल्ट 86.89 रहा.
इंटर साइंस के रिजल्ट में लड़कियों का पासिंग प्रतिशत लड़कों के मुकाबले ज्यादा है. परीक्षा में 42135 लड़के शामिल हुए थे. इसमें 38832 ने सफलता हासिल की. इनका पासिंग प्रतिशत 92.16 है. लड़कियों की बात करें तो परीक्षा में शामिल होने वाली लड़कियों की संख्या 22841 है. पास करने वाली लड़कियां 21070 है. इनका पासिंग प्रतिशत 92.24 है.