रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल 10वीं के बाद 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी करने की तैयारी में हैं. जानकारी के मुताबिक जैक 12 वीं के सभी संकाय का रिजल्ट एक साथ जारी करेगी. सूचना मिल रही है कि इस बार इंटर का रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी होगा. हालांकि अभी तक आयोग की तरफ से इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है. JAC 12th Result 2024 का रिजल्ट परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.jacresults.com पर जाकर देख सकते हैं.
कैसे जारी होगा रिजल्ट
रिजल्ट जारी करने से पहले जैक के अध्यक्ष प्रेस वार्ता करेंगे. जहां वे परीक्षा परिणाम से संबंधित सारी बातें रखेंगे. इसके बाद सभी स्ट्रीम के अलग अलग टॉपर्स का नाम जारी होगा. इसके बाद ही अन्य लोग अपना रिजल्ट देख सकेंगे. परीक्षा में 1 से 3 स्थान पर जगह बनाने वालों को झारखंड सरकार द्वारा इनाम मिलने का प्रावधान है. बीते साल से इनाम की राशि में भी बढ़ोतरी हुई है.
एसएमएस के जरिए झारखंड 10वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें?
कई बार परीक्षार्थी अपना रिजल्ट विभिन्न कारणों से आधिकारिक वेबसाइट पर नहीं देख पाते हैं. ऐसे में परीक्षार्थी एसएमएस के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बस उन्हें एसएमएस ऐप खोलना होगा. इसके बाद, “परिणाम (स्पेस) JAC12 (स्पेस) रोल कोड (स्पेस) रोल नंबर” टाइप करना होगा और इसे 56263 पर भेजना होगा. इसके बाद आपका परिणाम पंजीकृत नंबर पर आ जाएगा.
रिजल्ट गड़बड़ी मिले तो करें ये काम
अगर आपके रिजल्ट में किसी तरह की कोई गड़बड़ी मिलती है. जैसे आपके नाम, आपके माता-पिता के नाम में या कुछ और तो आप इसके लिए आयोग को तुरंत आवेदन दें. आयोग गड़बड़ी को सुधार देगा और फिर जब आपका फाइलन रिजल्ट बनकर आएगा तो उसमें किसी तरह की त्रुटि नहीं मिलेगी.
Also Read: JAC 12th Board 2024 में पास होने के लिए चाहिए इतने अंक