JAC 10th, 9th, 8th बोर्ड के स्टूडेंट्स ध्यान दें! अब तक नहीं किया परीक्षा के लिए आवेदन तो इस तारीख तक करें अप्लाई
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 8वीं, 9वीं और 10वीं बोर्ड के साथ आकंक्षा प्रवेश परीक्षा के आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी है. इसके मुताबिक 9वीं और 10वीं परीक्षा के लिए 26 दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं.
JAC Board News Today, रांची : अगर आपने भी मैट्रिक, आठवीं, नौवीं बोर्ड के लिए आवेदन नहीं किया है तो जल्द कर लें. क्योंकि झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने का आवेदन भरने की तारीख बढ़ा दी है. इसे लेकर आयोग ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इसके मुताबिक बिना विलंब शुल्क के साथ 26 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं, विलंब शुल्क के साथ 27 से 31 दिसंबर के फॉर्म जमा करने की तारीख है.
आकांक्षा के जरिये आप मुफ्त में कर सकते हैं इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी
वहीं, अगर आप आठवीं कक्षा के छात्र हैं तो लेकिन आपने अब तक आवेदन नहीं किया है तो 28 दिसंबर फॉर्म जमा कर लें. क्योंकि इसके बाद आयोग दूसरा मौका नहीं देगा. वहीं अगर आप आकांक्षा प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं लेकिन अभी तक आवेदन नहीं किया तो 31 दिसंबर तक आवेदन कर लें. क्योंकि इस परीक्षा को पास करने के बाद आप मेडिकल और इंजीनियरिंग के प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिले पाने के लिए मुफ्त में कोचिंग कर सकते हैं. साथ ही रहने खाने की भी व्यवस्था राज्य सरकार करती है. इसके लिए प्रत्येक जिले से 40-40 स्टूडेंट्स का चयन होता है.
झारखंड की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जारी कर दी परीक्षा की तारीख
बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल परीक्षा की तारीख पहले जारी कर दी है. इसके मुताबिक दोनों बोर्ड की परीक्षाएं 11 फरवरी से आयोजित होंगी. 3 मार्च को पेपर समाप्त हो जाएगा. परीक्षा दोनों पालियों में संचालित होगा. पहले दिन यानी कि 11 फरवरी को के स्टूडेंट्स वोकेशनल सबजेक्ट्स का पेपर देंगे. परीक्षा देने जा रहे छात्र अपना कार्ड पकड़ लें. इसके बिना आप परीक्षा नहीं दे पाएंगे. अधिक जानकारी के लिए जैक की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.