JAC 8th Board Exam: झारखंड में आठवीं बोर्ड की परीक्षा कल से शुरू,करीब साढ़े 5 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल
JAC की आठवीं बोर्ड की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो रही है. इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. राज्य में करीब साढ़े पांच लाख परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. यह परीक्षा आगामी 11 जुलाई, 2022 तक होगी.
JAC 8th Board Exam: झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी जैक (Jharkhand Academic Council- JAC) की आठवीं बोर्ड की परीक्षा मंगलवार (28 जून, 2022) से शुरू हो रही है. यह परीक्षा आगामी 11 जुलाई, 2022 तक चलेगी. जैक ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. इस परीक्षा में राज्य के 15 हजार स्कूलों में करीब 5.50 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा सामग्री सभी जिलों को भेज दिया गया है.
दो चरणों में हो रही परीक्षा
इस परीक्षा को लेकर राज्य भर में 3200 केंद्र बनाए गए हैं. 28 जून से शुरू हो रही परीक्षा आगामी 11 जुलाई, 2022 तक चलेगी. यह परीक्षा दो चरणों में होगी. प्रथम चरण की परीक्षा OMR शीट पर हुई थी, अब दूसरे चरण की परीक्षा उत्तर पुस्तिका पर ली जा रही है. प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए विद्यार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा.
विशेष परीक्षा का प्रावधान
दोनों चरणों के अंकों के आधार पर फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा. 20 अंकों का अतिरिक्त मूल्यांकन स्कूल स्तर पर होगा. स्कूल 12 से 26 जुलाई तक आंतरिक मूल्यांकन का अंक अपलोड कर सकेंगे. आठवीं बोर्ड परीक्षा में असफल विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा का प्रावधान भी है.
परीक्षार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट किया गया
वर्ष 2020 और 2021 में विशेष परीक्षा नहीं हुई थी. वर्ष 2020 में कक्षा आठवीं की परीक्षा में असफल विद्यार्थियों को ग्रेस मार्क्स दिया गया था. लेकिन, वर्ष 2021 में कोविड के कारण परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ था. सभी परीक्षार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया था.
आठवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी
इधर, आठवीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंगलवार से शुरू हो रही आठवीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर जैक की ओर से राज्य के सभी जिले में परीक्षा सामग्री भेज दी गयी है. वहीं, स्कूलों में भी परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
Posted By: Samir Ranjan.