8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कब होगी 11वीं और नौवीं की बोर्ड परीक्षा, JAC ने जारी की तारीख

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac/ से डाउनलोड होगा. परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी. परीक्षा में पांच में से चार विषय में पास होना अनिवार्य होगा. एक साथ दो विषय की परीक्षा ली जायेगी.

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कक्षा 11वीं की बाेर्ड परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. 11वीं की परीक्षा 27 से 29 फरवरी तक होगी. परीक्षा दो पाली में ली जायेगी. प्रवेश पत्र 15 फरवरी से झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट से डाउनलोड होगा. स्कूल, कॉलेज द्वारा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर विद्यार्थी को उपलब्ध करायेंगे. परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी. एक साथ दो विषय की परीक्षा ली जायेगी. प्रत्येक विषय में 40 अंक के प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा.

परीक्षा में पास करने के लिए विद्यार्थी को पांच में से चार विषय में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. इसके अलावा राज्य में कक्षा नौवीं बोर्ड की परीक्षा एक व दो मार्च को होगी. प्रवेश पत्र 18 फरवरी से डाउनलोड होगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac/ से डाउनलोड होगा. परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी. परीक्षा में पांच में से चार विषय में पास होना अनिवार्य होगा. एक साथ दो विषय की परीक्षा ली जायेगी.

Also Read: JAC मैट्रिक, इंटर की परीक्षा नहीं होगी OMR शीट पर, पूछे जायेंगे इतने अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न
जिला व प्रखंड स्तर पर बनेंगे कोषांग

मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के सफल संचालन को लेकर जिला व प्रखंड मुख्यालय में परीक्षा कोषांग का गठन किया जायेगा. कोषांग एक फरवरी से काम करने लगेगा. मंगलवार को डीसी के निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश केरकेट्टा ने केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की. बैठक में बताया गया कि परीक्षा छह फरवरी से शुरू होगी और 26 फरवरी तक चलेगी. मैट्रिक परीक्षा को लेकर रांची जिला मुख्यालय में कुल 100 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसमें 38041 परीक्षार्थी भाग लेंगे. वहीं, इंटर की परीक्षा को लेकर रांची में 57 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इंटर की परीक्षा में 43175 परीक्षार्थी भाग लेंगे. परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त हो,इसे लेकर सभी केंद्रों पर एक चार स्टैटिक दल व जोन के अनुसार पेट्रोलिंग दल का गठन किया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि पूर्व में परीक्षा केंद्रों में जो सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे, उन्हें दुरुस्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें