रांची : जैक ने वर्ष 2022 की कक्षा नौ एवं 11 वीं की बोर्ड परीक्षा के परीक्षा फॉर्म एवं वर्ष 2023 की मैट्रिक, इंटर परीक्षा के पंजीयन फॉर्म जमा करने की तिथि बढ़ा दी है.
विद्यार्थी अब कक्षा नौ व मैट्रिक का फॉर्म बिना विलंब शुल्क के 18 दिसंबर तक व विलंब शुल्क के साथ 21 दिसंबर से 28 दिसंबर तक जमा कर सकते हैं. कक्षा 11वीं व इंटरमीडिएट का फॉर्म बिना विलंब शुल्क के साथ 19 दिसंबर तक एवं विलंब शुल्क के साथ 22 से 27 दिसंबर तक जमा लिया जायेगा.
ज्ञात हो कि सरकार ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के नये अध्यक्ष की घोषणा कर दी है. जैक के नव नियुक्त अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने कहा है कि अपने अनुभव से जैक को और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे. शिक्षा व्यवस्था के बेहतर होने से राज्य का विकास भी तेजी से होगा. स्कूली शिक्षा में जैक की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है.
जैक के बेहतर कार्य करने से आगे की शिक्षा में भी राज्य बेहतर करेगा. राज्य में मैट्रिक, इंटर समेत अन्य सभी परीक्षा समय पर हो इसे सुनिश्चित किया जायेगा. परीक्षा व रिजल्ट समय पर जारी होने से विद्यार्थी को आगे नामांकन से लेकर पढ़ाई में कोई परेशानी नहीं होगी. जैक की परीक्षा प्रक्रिया को बेहतर बनाने का प्रयास किया जायेगा.
जैक के नवनियुक्त उपाध्यक्ष डॉ विनोद सिंह ने कहा है कि छात्र हित में काम करने का प्रयास होगा. विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसे सुनिश्चित किया जायेगा. विद्यार्थियों के साथ-साथ स्कूल, कॉलेज से जुड़े कार्य समय भी समय होगा. सभी के सहयोग जैक को आगे ले जाने का प्रयास करेंगे.
Posted By : Sameer Oraon