Loading election data...

JAC 9th Result 2022: झारखंड में 92% परीक्षार्थी पास, चार लाख से अधिक स्टूडेंट्स परीक्षा में हुए शामिल

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने नौवीं बोर्ड का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया है. इस परीक्षा में 4,35,868 परीक्षार्थी सफल हुए. वहीं, छात्र-छात्राओं का रिजल्ट भी करीब-करीब बराबर रहा. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल के आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2022 9:21 PM

Jharkhand News: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council- JAC) यानी जैक ने शुक्रवार को नौवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया. जैक अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने रिजल्ट जारी किया. इस परीक्षा में 92 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए. वहीं, छात्र-छात्राओं का रिजल्ट भी करीब बराबर रहा. नौवीं बोर्ड की परीक्षा में 4,72, 377 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें 4,35,868 परीक्षार्थी सफल हुए, वहीं 36,509 परीक्षार्थी नौवीं बोर्ड की परीक्षा में असफल रहे. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल के वेबसाइट www.jacresults.com पर देख सकते हैं.

4,80,102 परीक्षार्थी परीक्षा में हुए शामिल

वर्ष 2022 की कक्षा नौवीं की परीक्षा में कुल 4,80,102 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन जमा किया था, लेकिन 4,72,377 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. नौवीं बोर्ड की परीक्षा में 4,35,868 परीक्षार्थी में सफल हुए, वहीं 36,509 परीक्षार्थी परीक्षा में असफल रहे. परीक्षार्थियों का पास प्रतिशत 92.271 प्रतिशत रहा. इस परीक्षा में छात्र-छात्राओं के रिजल्ट का प्रतिशत भी लगभग बराबर रहा. 92.144 प्रतिशत छात्र और 92.387 प्रतिशत छात्राएं परीक्षा में सफल रही.

2,07,990 छात्र और 2,27,878 छात्राएं सफल

परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 2,29,578 छात्रों ने आवेदन जमा किया था. पर 2,25,722 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. इसमें 2,07,990 छात्र सफल व 17732 असफल रहे. वहीं 2,50,524 छात्राओं ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन जमा किया था. इसमें 2,46,655 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई. इस परीक्षा में 2,27,878 छात्राएं सफल अौर 18,777 असफल रही. मौके पर झारखंड एकेडमिक काउंसिल के उपाध्यक्ष डॉ विनोद सिंह, सचिव महीप कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Also Read: नेतरहाट में बोले CM हेमंत सोरेन- केंद्रीय एजेंसियां हमें डराने का कर रही प्रयास,हम आदिवासी डरने वाले नहीं

पलामू और उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल का रिजल्ट सबसे बेहतर

प्रमंडलवार रिजल्ट में उत्तरी छोटानागपुर का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा. उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल का 94.277 प्रतिशत विद्यार्थी, तो पलामू के 94.293 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा में सफल रहे. वहीं, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के 92.793, संताल परगना प्रमंडल के 87.936 और कोल्हान प्रमंडल के 92.271 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा में सफल रहे.

दो टर्म में ली गयी थी परीक्षा

कक्षा नौवीं की बोर्ड परीक्षा दो टर्म में ली गयी थी. प्रथम चरण की परीक्षा OMR शीट और दूसरे चरण की परीक्षा उत्तर पुस्तिका (Answer Sheet) पर ली गयी थी. प्रथम चरण की परीक्षा में सभी बहुविकल्पीय प्रश्न (Multiple Choice Questions) पूछे गये थे. वहीं, दूसरे चरण की परीक्षा उत्तर पुस्तिका पर ली जायेगी. दूसरे चरण की परीक्षा में अति लघुउत्तरीय (short answer question) और दीर्घ उत्तरीय (Long answer question) सभी प्रकार के प्रश्न पूछे गये थे. दोनों टर्म अंक के आधार पर फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version