10वीं और 12वीं बोर्ड की 14 की परीक्षा स्थगित, जानें अब कब होगा इम्तिहान

JAC Board Exam News: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 14 फरवरी 2025 को होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. यह परीक्षा अब किस दिन होगी, जानने के लिए पढ़ें ये रिपोर्ट.

By Mithilesh Jha | February 13, 2025 10:32 PM
an image

JAC Board Exam News: झारखंड में कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की शुक्रवार (14 फरवरी 2025) को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) ने घोषणा की है कि राज्य सरकार द्वारा ‘शब-ए-बारात’ त्योहार के मौके पर अवकाश की घोषणा की वजह से 10वीं और 12वीं की शुक्रवार को होने वाली बोर्ड परीक्षा स्थगित की जाती है. जैक ने कहा कि अब 4 मार्च को ये परीक्षा आयोजित की जाएंगी.

7.84 लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा के लिए हैं पंजीकृत

झारखंड में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कक्षा 10वीं (मैट्रिक) और कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुईं थीं. इस परीक्षा के लिए 7.84 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

14 फरवरी को होने वाली परीक्षाएं अब 4 मार्च को होंगी

शुक्रवार को 10वीं बोर्ड के लिए क्षेत्रीय भाषा- खड़िया, खोरठा, कुड़माली, नागपुरी और पंच परगनिया की परीक्षा होनी थी. वहीं, 12वीं कक्षा के लिए अनिवार्य सामान्य भाषा की परीक्षा होनी थी. जैक बोर्ड ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा, ‘ये परीक्षाएं अब 4 मार्च को आयोजित की जाएंगी.’

इसे भी पढ़ें

राजधानी एक्सप्रेस का समय बदला, रांची से चलने वाली इन ट्रेनों को कर दिया गया रद्द, यहां देखें लिस्ट

झारखंड में मंत्री के काफिले की 3 गाड़ियां आपस में टकरायी, बीडीओ समेत 5 घायल

दुनिया के सबसे प्रेरणादायक लोगों में शुमार हुईं सिस्टर लूसी कुरियन, ‘कॉल 100’ की लिस्ट में 7वें नंबर पर

गालूडीह में मां की डांट से नाराज 7वीं के छात्र ने ट्रेन से कटकर दे दी जान, माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल

Exit mobile version