रांची. मैट्रिक और इंटर साइंस परीक्षा-2023 का रिजल्ट मंगलवार को जारी किया जा सकता है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने रिजल्ट प्रकाशन की तैयारी लगभग पूरी कर ली है. रिजल्ट दोपहर 2:00 बजे के बाद जारी किया जा सकता है. इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में 4.33 लाख और इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में लगभग 75 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
झारखंड बोर्ड 10वीं व 12वीं साइंस के विद्यार्थियों का इंतजार अब खत्म हुआ. आज मंगलवार को मैट्रिक और इंटर साइंस परीक्षा-2023 का रिजल्ट जारी किया जा सकता है. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर देख सकते हैं. इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में 4.33 लाख और इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में लगभग 75 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
Also Read: JAC Board Result 2023: कब जारी होगा झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम, यहां देखें अपडेट
मैट्रिक व इंटर साइंस के रिजल्ट के बाद इंटर आर्ट्स और कॉमर्स के रिजल्ट जारी किये जायेंगे. यह दोनों रिजल्ट भी इस सप्ताह के अंत तक जारी होने की संभावना है. मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 14 मार्च से शुरू हुई थी, जो अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक चली थी.
Also Read: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 24 मई को आएंगी देवघर, चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस, स्वागत की ऐसी है तैयारी