Loading election data...

रांची में सम्मान समारोह का आयोजन, मैट्रिक की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले स्टूडेंट्स हुए सम्मानित

विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव डॉ कमल कुमार बोस ने इस मौके पर छात्र-छात्राओं से प्रेरणादायक बातें कहीं. उन्होंने कहा कि सम्मान से ऊर्जा मिलती है. जीवन सफर में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2023 7:40 PM

रांची: झारखंड की राजधानी रांची के एलईबीबी उच्च विद्यालय में मैट्रिक की परीक्षा (2023) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक बोर्ड) द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में छात्र-छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया था. सम्मान समारोह में विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव डॉ कमल कुमार बोस, अध्यक्षा रेबा चक्रवर्ती, प्रधानाध्यापक संजय कुमार महतो, शारीरिक शिक्षक नितेश कुमार के अलावा विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी व छात्र छात्राएं उपस्थित थे.

उत्कृष्ट प्रदर्शन से स्कूल का नाम किया रोशन

विद्यालय की माही कुमारी ने मैट्रिक की परीक्षा में 91.40%, निकिता कुमारी ने 87.60%, खुशी पॉल ने 87.20%, श्रेया करमाकर ने 87.00%, खुशी टोप्पो ने 84.00%, अमन कुमार महतो ने 81.80%, पूर्णिमा गोराई ने 81.60%, कोमल कुमारी ने 81.20%, सुनील कुमार ने 81.20%, नाजरीन नाज़ ने 80.40% एवं मो तूफैल ने 80.20%. अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है.

Also Read: झारखंड: पुलिस-नक्सली मुठभेड़, हथियार व गोलियां बरामद, भाग निकला 15 लाख का इनामी टीपीसी कमांडर आक्रमण गंझू‌

परिश्रम ही है सफलता की कुंजी

विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव डॉ कमल कुमार बोस ने इस मौके पर छात्र-छात्राओं से प्रेरणादायक बातें कहीं. उन्होंने कहा कि सम्मान से ऊर्जा मिलती है. जीवन सफर में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है, जो बच्चे ईमानदारी से मेहनत करते हैं, वे हमेशा सफल होते हैं. उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे सचमुच प्रशंसा के पात्र हैं.

Also Read: झारखंड में नक्सलियों की साजिश एक बार फिर नाकाम, पुलिस ने बरामद किए तीन आईईडी बम व 18 स्पाइक होल

उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बच्चों ने बढ़ाया मान

स्कूल के प्रिंसिपल संजय कुमार महतो ने कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं की सफलता से विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है. यह गर्व की बात है. बच्चों की कड़ी मेहनत और विद्यालय के शिक्षकों का सही मार्गदर्शन का नतीजा है कि विद्यालय के बच्चों ने मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सबों का मान-सम्मान बढ़ाया है.

Next Article

Exit mobile version