JAC Board 12th Result 2020 : गिरिडीह के अमित कुमार बने साइंस स्टेट टाॅपर, हजारीबाग के नीतीश कुमार केशरी सेकेंड टॉपर
JAC Board 12th Result 2020 : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) ने साइंस का रिजल्ट जारी कर दिया है. गिरिडीह के अमित कुमार स्टेट टॉपर बने हैं. वहीं, हजारीबाग के नीतीश कुमार केशरी सेकेंड स्टेट टॉपर बने हैं. राज्य में साइंस में 59 फीसदी छात्रों ने सफलता प्राप्त की है. वहीं, 75638 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इसमें 17, 441 छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए. वहीं, द्वितीय श्रेणी में 25,735 विद्यार्थी सफल हुए, जबकि तृतीय श्रेणी में 1,406 विद्यार्थी पास हुए हैं. इसके अलावा सिर्फ पास होने वाले छात्रों की संख्या 44 है.
JAC Board 12th Result 2020 : रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) ने साइंस का रिजल्ट जारी कर दिया है. गिरिडीह के अमित कुमार स्टेट टॉपर बने हैं. वहीं, हजारीबाग के नीतीश कुमार केशरी सेकेंड स्टेट टॉपर बने हैं. राज्य में साइंस में 59 फीसदी छात्रों ने सफलता प्राप्त की है. वहीं, 75638 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इसमें 17, 441 छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए. वहीं, द्वितीय श्रेणी में 25,735 विद्यार्थी सफल हुए, जबकि तृतीय श्रेणी में 1,406 विद्यार्थी पास हुए हैं. इसके अलावा सिर्फ पास होने वाले छात्रों की संख्या 44 है.
अमित स्टेट टॉपर, सेकेंड टॉपर नीतीश कुमार केशरी
साइंस में स्टेट टॉप 10 की बात करें, तो इस बार गिरिडीह के प्लस टू एसआरएसएसआर हाई स्कूल के अमित कुमार स्टेट टॉपर बने हैं. अमित को 457 अंक प्राप्त हुआ है. स्टेट टॉप की दूसरी सूची में इंटर साइंस कॉलेज, हजारीबाग के नीतीश कुमार केशरी को 452 अंक प्राप्त हुआ है.
टॉप 3 में 3 छात्र
टाॅप 3 की सूची में रांची के 3 छात्र हैं. इसमें रांची के मारवाड़ी कॉलेज के छात्र मुकेश कुमार, संत जेवियर कॉलेज के तपस्वी मित्तल और राम कुमारी दुबे को 451- 451 अंक प्राप्त हुआ है.
टॉप 4 में 3 छात्र
टॉप 4 की सूची में भी 3 छात्र हैं. इसमें रांची के संत जेवियर कॉलेज के सूरज कुमार, हजारीबाग इंटर साइंस कॉलेज के रुपेश कुमार यादव और जामताड़ा जिला के इंटरमीडिएट कॉलेज नाला के छात्र राहुल मंडल हैं. इन तीनों को 449-449 अंक प्राप्त हुआ है.
Also Read: JAC Board 12th Result 2020 : आर्ट्स में सिमडेगा अव्वल, चतरा जिला का प्रदर्शन सबसे खराब, रांची से बेहतर खूंटी का प्रदर्शन
टॉप 5 में 4 छात्र
टॉप 5 की सूची में 4 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. इसमें उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची की लक्ष्मी कुमारी, इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग की नेहा कुमारी और सूरज देव मेहता और इंटर प्लस टू स्कूल गोड्डा के अमन कुमार टॉप 5 की सूची में शामिल हैं. इन चारों को 448- 448 अंक प्राप्त हुआ है.
टॉप 6 और 7 विद्यार्थियों को जानिये
टॉप 6 की श्रेणी में इंटर साइंस कॉलेज, हजारीबाग के सुभम कुमार ने सफलता प्राप्त की है. इन्हें 447 अंक प्राप्त हुआ है. वहीं टॉप 7 की सूची में 3 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है. इसमें संत जेवियर कॉलेज रांची के गौरव कुमार, इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग के सचिन कुमार महतो और मनीष प्रसाद हैं. इन तीनों को 446 अंक प्राप्त हुआ है.
टॉप 8 और 9 की सूची
टॉप 8 में इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग के ऋतिक राज ने सफलता प्राप्त की है. इन्हें 445 अंक प्राप्त हुआ है. वहीं, टॉप 9 की सूची में 4 विद्यार्थी शामिल हैं. इसमें संत जेवियर कॉलेज रांची के शंशांक राज, उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची की अमीषा कुमारी गुप्ता, इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग के सुबोध कुमार और एसएस प्लस टू हाई स्कूल बोकारो की रोजी परवीन ने सफलता प्राप्त की है. टॉप 9 के इन चारों सफल विद्यार्थियों को 443-443 अंक प्राप्त हुआ है.
टॉप 10 में 5 सफल छात्र
टॉप 10 की सूची में 5 छात्र सफल हुए हैं. इसमें संत जेवियर कॉलेज रांची के आर्यन राज और दिगंबर कुमार तथा इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग के विशाल कुमार मेहता, बिपिन साव एवं रंजीत दांगी हैं. इन पांचों को 442-442 अंक प्राप्त हुआ है.
Posted By : Samir ranjan.