JAC Board 12th Toppers: रामगढ़ की दिव्या झारखंड बोर्ड इंटर साइंस में अव्वल, टॉप 10 में 29 छात्र
झारखंड बोर्ड ने इंटरमीडिएट साइंस का रिजल्ट जारी हो चुका है. इंटर साइंस में रामगढ़ की दिव्या स्टेट टॉपर बनी हैं. जबकि टॉप 10 में कुल 29 छात्र हैं. इन 29 छात्रों में 7 छात्र अकेले उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची के हैं.
Jharkhand Board 12th Result: झारखंड बोर्ड ने इंटरमीडिएट 2023 के परिणाम की घोषणा कर दी है. अभी 10वीं के साथ इंटर साइंस के रिजल्ट की घोषणा हुई है. आर्ट्स और कॉमर्स के रिजल्ट की घोषणा जल्द की जाएगी. इस साल इंटर साइंस में 81.45 प्रतिशत छात्रों ने पास किया है.
रामगढ़ की दिव्या बनी स्टेट टॉपर
इस साल रामगढ़ GM + हाई स्कूल की छात्रा दिव्या कुमारी ने 98 प्रतिशत के साथ इंटर साइंस में टॉप किया है. इसके अलावा 29 छात्र हैं जो टॉप 10 में शामिल हैं. दिव्या कुमारी ने पूरे राज्य में पहला रैंक प्राप्त किया है. उसके बाद रैंक 2 में भी एक छात्रा है. वहीं, रैंक 3 में दो स्टूडेंट्स, रैंक 4 में तीन, रैंक 5 में दो, रैंक 6 में छह, रैंक 7 में चार, रैंक 8 में चार, रैंक 9 में तीन और रैंक 10 में भी तीन स्टूडेंट्स शामिल हैं.
टॉप 10 में आने वाले सभी छात्रों की पूरी लिस्ट
रैंक 1: दिव्या कुमारी
रैंक 2: खुशी कुमारी
रैंक 3: प्रियंका घोष, पवन कुमार राणा
रैंक 4: बेबी कुमारी, रिशा साहू, प्रियंका सिन्हा
रैंक 5: सोनू कुमार, हिमानी कुमारी
रैंक 6: राजू कुमार साव, राज नंदिनी कुमारी, आतिश गौरव, रूपेश महतो, शुभम कुमार वर्मा
रैंक 7: अफीफा निगार, मोहम्मद अरबाज हुसैन, शशि कुमार, अमरजीत कुमार
रैंक 8: मरूफा परवीन, राहुल कुमार, प्रिया कुमारी, ऋतिका कुमारी
रैंक 9: गोपाल प्रसाद, रितेश अनुराग, विद्या वर्मा
रैंक 10: अभिमन्यू कुमार, रिशू कुमार, विद्या सुरानी
टॉपर की लिस्ट में उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची के 7 छात्र
29 टॉप 10 छात्रों में अकेले उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची के 7 छात्र शामिल हैं. वहीं, 5 छात्र इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग के हैं. 2 टॉपर संत जेवियर्स कॉलेज रांची से हैं. वहीं अलग-अलग जिलों के भी कुछ कॉलेज के एक-एक छात्र टॉप 10 की लिस्ट में है.
Also Read: JAC Board 12th Result Released: झारखंड बोर्ड इंटर साइंस का रिजल्ट जारी, 81.45 फीसदी छात्र हुए पास