JAC Board: झारखंड में 11वीं और इंटर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की तारीख घोषित, ये है लेटेस्ट अपडेट
विलंब शुल्क सहित ऑनलाइन फार्म भरने के लिए सात से 11 दिसंबर तक की तिथि निर्धारित की गयी है और चालान के माध्यम से बैंक में 15 दिसंबर तक विलंब शुल्क भर जा सकेगा.
रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से वर्ष 11वीं का परीक्षा फॉर्म और इंटर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी गयी है. चार दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन फार्म भरा जा सकेगा. चालान के माध्यम से बैंक में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि आठ दिसंबर तक है. वहीं विलंब शुल्क सहित ऑनलाइन फार्म भरने के लिए सात से 11 दिसंबर तक की तिथि निर्धारित की गयी है और चालान के माध्यम से बैंक में 15 दिसंबर तक विलंब शुल्क भर जा सकेगा. काउंसिल ने कहा है कि छह दिसंबर के बाद जेनरेट होने वाले सभी चालान विलंब शुल्क के साथ जेनरेट होंगे.
2024 में होने वाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएँ छह फरवरी से शुरू होंगी
वर्ष 2024 में झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा छह फरवरी से शुरू करने का निर्णय लिया गया है. परीक्षा 26 फरवरी 2024 तक होगी. जबकि प्रैक्टिकल परीक्षा 29 फरवरी से 12 मार्च 2024 तक ली जायेगी. विद्यार्थी 25 जनवरी 2024 से काउंसिल के वेबसाइट से एडमिट कार्डडाउनलोड कर सकेंगे. मैट्रिक की परीक्षा पहली पाली में करने का निर्णय लिया गया है जो सुबह 9.45 बजे से दोपहर 01.05 बजे तक चलेगा वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा दूसरी पाली में शुरू होगी जिसका निर्धारित समय दोपहर दो बजे से शाम 5.20 बजे तक है.
Also Read: अलग अलग पैटर्न पर होंगे JAC 2024 और 2025 की मैट्रिक व इंटर परीक्षा, जानें दोनों साल का प्रारूप
सीबीएसइ द्वारा प्रतिशत की गणना को लेकर सर्कुलर जारी
सीबीएसइ ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम में प्रतिशत की गणना को लेकर सर्कुलर जारी किया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ एस भारद्वाज ने कहा कि कई छात्रों ने प्रतिशत की जानकारी मांगी थी. उन्होंने कहा कि बोर्ड प्रतिशत की गणना कर रिजल्ट प्रकाशित नहीं करता है. यदि छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए कहीं प्रतिशत की जरूरत पड़ती है तो वह उस संस्था पर निर्भर करता है. वह छात्र द्वारा प्राप्त पांच विषयों के किन-किन विषयों का अंक लेकर प्रतिशत लेना चाहता हैं.