jac 10th 12th exam news 2021, jac exam news today रांची : मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के रिजल्ट का फार्मूला तय करने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया जायेगा. कमेटी में दो क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक दो शिक्षक एवं एक जैक के प्रतिनिधि शामिल होंगे. यह कमेटी विद्यार्थियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया की अनुशंसा झारखंड एकेडमिक काउंसिल से करेगी. कमेटी की अनुशंसा के अनुरूप झारखंड एकेडमिक काउंसिल रिजल्ट की प्रक्रिया पर अंतिम निर्णय लेगा.
जैक द्वारा इस सप्ताह अंत तक परीक्षार्थियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया तय कर ली जायेगी. मूल्यांकन की प्रक्रिया संबंधित प्रस्ताव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को भेजा जायेगा. उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने इस वर्ष मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा नहीं लेने का निर्णय लिया है.
इस सप्ताह जैक शिक्षा विभाग को जांच सौंप देगा विद्यार्थियों के मूल्यांकन का फार्मूला, कमेटी में दो शिक्षक भी
रिजल्ट को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा विभिन्न जिलों से सुझाव मांगा गया था. जिलों को 14 जून तक अपना सुझाव देने को कहा गया था. अधिकतर जिलों द्वारा सुझाव भेज दिया गया है. जिलों द्वारा भेजे गये सुझाव को कमेटी के समक्ष रखा जायेगा.
मैट्रिक और इंटर में अतिरिक्त विषय के मूल्यांकन को लेकर भी कमेटी द्वारा निर्णय लिया जायेगा. मैट्रिक इंटर में छह विषय की परीक्षा का प्रावधान है. जबकि कक्षा नौ व कक्षा 11 में पांच विषय की परीक्षा ली जाती है. उल्लेखनीय है कि इस वर्ष मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थियों के रिजल्ट का मुख्य आधार उनके कक्षा नौ व 11वीं के रिजल्ट को बनाया जायेगा.
Posted By : Sameer Oraon